अमरावतीमुख्य समाचार

दलित बस्ती सुधार की निविदा प्रक्रिया हो रद्द

पूर्व पार्षद प्रदीप बाजड ने उठाई मांग

* मनपा के शहर अभियंता को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.16 – शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख तथा पूर्व पार्षद प्रदीप बाजड ने मनपा के शहर अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए दलित बस्ती सुधार योजनांतर्गत किए जाने वाले कामों की निविदा प्रक्रिया को गलत बताते हुए इसे तत्काल रद्द करने की मांग उठाई है. पूर्व पार्षद बाजड के मुताबिक यह ई-निविदा प्रक्रिया बेहद गलत पद्धति से और अनावश्यक शर्त लगाकर चलाई जा रही है. अमरावती शहर की प्रत्येक दलित बस्ती के काम प्रभाग पद्धति से निविदा लगाकर नियमानुसार रहने के बावजूद झोन पद्धति से काम एकत्रित कर निविदा लगाने और योग्य श्रेणी वाले उम्मीदवार की शर्त डालने के साथ ही शहरी क्षेत्र में कोई भी जंगल या अतिदुर्गम क्षेत्र नहीं रहने के बावजूद प्रत्येक काम की जीओ टैंगिंग करने की शर्त के चलते पूरी निविदा प्रक्रिया को लेकर संदेह पैदा हो रहा है.
पूर्व पार्षद बाजड के मुताबिक प्रत्येक दलित बस्ती के काम हमेशा की तरह अलग-अलग किए जाते, तो कम वर्ग वाले पंजीकृत ठेकेदारों के लिए भी निविदा प्रक्रिया में हिस्सा लेना संभव हो पाता और प्रत्येक काम में स्पर्धा निर्माण होकर निधि की बचत भी हुई होती. परंतु फिलहाल चलाई जा रही निविदा प्रक्रिया मेें केवल उच्च श्रेणी वाले ठेकेदारों को ही काम करने के अवसर उपलब्ध है. साथ ही कुछ विशिष्ट ठेकेदारों के लिए इस निविदा प्रक्रिया को पहले से ही मैनेज किए जाने की चर्चा समूचे शहर में है. अत: इस निविदा प्रक्रिया को रद्द कर प्रभाग पद्धति से कामों के नाम सहित निविदा प्रकाशित कर बेहद पारदर्शक व स्पर्धात्मक निविदा प्रक्रिया चलाई जानी चाहिए.

Related Articles

Back to top button