अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जलकिल्लत के चलते डालमिया सीमेंट कारखाना बंद

चंद्रपुर में प्रमुख नदियों का पानी सूखा

चंद्रपुर /दि.18- चंद्रपुर में इस समय तापमान 43 डिग्री सेल्सीअस तक जा पहुंचा है, तथा गर्मी की तीव्रता बढने की वजह से भूगर्भीय जलस्तर काफी हद तक घट गया है. साथ ही पैनगंगा, वैनगंगा, वर्धा, इरई, झरपट व अंधारी जैसी प्रमुख नदियों के पात्र सूखने शुरु हो गए है. जिसकी वजह से चंद्रपुर शहर सहित जिले में भीषण जलकिल्लत वाली स्थिति बन गई है. जिसका सीधा असर डालमिया सीमेंट भारत लिमीटेड जैसे देश के अग्रणी उद्योग समूह पर भी पडा है. क्योंकि मंगलवार 15 अप्रैल की शाम से डालमिया सीमेंट कारखाने में उत्पादन का काम पूरी तरह से रुक गया है.
बता दें कि, चंद्रपुर जिले की कोरपना तहसील अंतर्गत नारंदा गांव में डालमियां कंपनी का सीमेंट प्लांट है. जिसके लिए पैनगंगा नदी से रोजाना 1500 किलो लीटर पानी लिया जाता है. जिसका प्रयोग करते हुए इस प्रकल्प से प्रति वर्ष 2.24 दशलक्ष मेट्रीक टन उत्पादन करना संभव होता है. साथ ही प्लांट में स्थित 32 मेगावैट क्षमतावाले कॅप्टिव्ह पॉवर प्लांट में पैनगंगा नदी के पानी का प्रयोग विद्युत निर्मिती के लिए भी किया जाता है. परंतु गर्मी का मौसम शुरु होते ही पैनगंगा नदी का जलस्तर कम होना शुरु हुआ. जिससे प्रकल्प व्यवस्थापन में चिंता वाली स्थिति देखी गई और मंगलवार की शाम से कारखाना बंद कर देने की नौबत कंपनी प्रशासन के सामने उपस्थित हो गई. इस बात की पुष्टि जिलाधीश कार्यालय सहित उद्योग विभाग द्वारा भी की गई है.

Back to top button