अमरावतीमहाराष्ट्र

बांध ग्रस्तों ने फिर दिया अल्टीमेटम

आत्मक्लेश आंदोलन करेंगे

अमरावती/दि.10– 318 दिनों तक आत्मक्लेश आंदोलन करने वाले अप्पर वर्धा बांध पीडित किसानों ने जिला प्रशासन को आज निवेदन देकर दोबारा आत्मक्लेश आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी. निवेदन में स्पष्ट कहा गया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व्दारा 28 अगस्त 2023 को दिए गए आश्वासन की पूर्ती की जाए. उस समय सीएम ने 15 दिनों में इस मामले में हल खोजने का वादा किया था. किसानों ने फिर आमरण अनशन करने की धमकी देते हुए आठ दिनों का अल्टीमेटम प्रशासन को दिया है.

उल्लेखनीय है कि बांध पीडितों ने पीछले वर्ष लंबा आंदोलन किया था. लगातार 318 दिनों तक उनका आंदोलन चला था. मंत्रालय में जाकर छलांग भी लगा दी थी. जिससे शासन प्रशासन हिल गया था. गनीमत थी कि मंत्रालय में जाली लगी है. जिसके कारण किसी आंदोलनकारी की जान नहीं गई.

आंदोलन दौरान गोपाल दहीवंडे ने अनशन पंडाल में फांसी लगा ली थी. जिसके बावजूद आज तक मगरूर प्रशासन की तरफ से सहायता का कोई आश्वासन नहीं मिला है. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता दौरान आंदोलन पीछे लिया गया था. अब आठ दिनों में तीव्र किया जाएगा. जिसके बाद होने वाली स्थिती के लिए पूरी तरह प्रशासन जवाबदार रहने की बात युवा सेना जिला प्रमुख उमेश शहाणे ने आज जिलाधीश को निवेदन में कही है. उनके साथ अनेक बांध पीडित और प्रकल्प पीडित मौजुद थे.

Related Articles

Back to top button