अमरावती

बांध के पानी से खेती खराब

प्रवीण गुडधे ने कलेक्टर से लगाई गुहार

* सरकारी मदद की अपेक्षा
अमरावती/दि.7- मंगरुल दस्तगीर के अंतर्गत नायेगांव के प्रवीण प्रेमदास गुडधे ने निम्नवर्धा बांध का पानी खेत में घुस आने से वह खराब हो जाने की शिकायत करते हुए जिलाधीश महोदया से सरकारी मदद हेतु गुहार लगाई है. प्रवीण ने शासकीय नौकरी की मांग दो पेज के निवेदन में की है. अपने परिवार की विस्तृत जानकारी निवेदन में देते हुए बताया कि गत 4 वर्षो से उनके खेत में बांध का पानी आ रहा है जिससे वे खेतीबाडी नहीं कर पा रहे. फसल नहीं ले सके. खेती के लिए लाए उधार पैसे और पिता के उपचार हेतु लिए उधार लौटा नहीं सके हैं. उन पर 4.5 लाख रुपए का कर्ज हो गया है. इसलिए खेती के बदले में उन्हें सरकारी नौकरी दी जाए. गुडधे ने बताया कि वह कृषि डिपलोमा और उद्यान विद्या स्नातक है.

Back to top button