अमरावतीमहाराष्ट्र

तिवसा में 328 हेक्टेयर में नुकसान

बेमौसम बारिश, ओले

* जिले में अन्यत्र कोई क्षति नहीं

अमरावती/ दि. 20– 18 और 19 मार्च को जिले के अनेक भागों में तेज हवाओं के साथ बेमौसम बरसात होने से किसान वर्ग घबरा गया था. तहसीलदार की रिपोर्ट के अनुसार तिवसा तहसील में 328 हेक्टेयर में संतरा, चना, गेहूं और सब्जियों का काफी नुकसान हुआ हैं. अन्यत्र किसी प्रकार के नुकसान का समाचार नहीं हैं. 18 मार्च को 1.5 मिमी और 19 मार्च को 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. उल्लेखनीय है कि रविवार शाम भी जिले के कुछ भागों और शहर के अधिकांश हिस्से में मौसम ने करवट बदली तथा बारिश हुई. तेज हवाओं के कारण काफी नुकसान का अंदेशा हो गया था. किंतु जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत तहसीलदार की रिपोर्ट में बताया गया कि खेतीबाडी नुकसान से बाल-बाल बच गई है.

Related Articles

Back to top button