* चांदूर बाजार और धारणी में भी भारी नुकसान
* कपास, तुअर की फसलों पर परिणाम, तीन मकान को क्षति
अमरावती/दि.30– अमरावती जिले में बुधवार 29 नवंबर को 2 मिली मिटर बरिश हुई. इस बारिश से अचलपुर, चांदूर बाजार और धारणी तहसील में 26889.5 हेक्टेयर क्षेत्र में खेती को नुकसान पहुंचा है. बारिश के कारण इन तीनो तहसील में कपास और तुअर की फसल को भारी क्षति पहुंची है. साथ ही चिखलदरा, नांदगांव खंडेश्वर और अचलपुर तहसील में 3 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. सर्वाधिक नुकसान अचलपुर तहसील में हुआ है. इस तहसील में 20 हजार 77 हेक्टेयर क्षेत्र और चांदूर बाजार तहसील में 6304.46 व धारणी तहसील में 508 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचा है. मंगलवार 28 नवंबर को जिले में 6.6 मिमी बारिश हुई. इस बारिश से अमरावती व दर्यापुर के 9 मकानों को नुकसान पहुंचा.