अमरावती

तेज धूप से संतरा के आंबिया बहार को नुकसान

नांदगांव तहसील में 593 संतरा बाग, काफी नुकसान, भरपाई की मांग

नांदगांव खंडेश्वर/दि.30 तेज धूप के कारण तहसील में आंबिया बहार के संतरे बड़े पैमाने पर पेड़ से नीचे टपकने से नुकसान हुआ है. तहसील में करीबन 550 किसानों के 593 हेक्टर क्षेत्र में संतरे के बगीचे है.
किसानों के खेतों में बड़े पैमाने पर आंबिया बहार हुआ. इस बार काफी उत्पादन होगा, ऐसी उम्मीद लिये बैठे किसानों को मार्च व अप्रैल महीने में तापमान बढ़ने से संतरे के पेड़ों पर के नींबू के आकार के संतरे नीेचे टपकने लगे. करीबन 80 प्रतिशत नुकसान हुआ है. कई किसानों द्वारा तापमान पर आधारित फसल बीमा निकाले जाने से नुकसान भरपाई की उम्मीद में यहां के किसान है.
इस वर्ष मार्च-अप्रैल महीने में सूर्य के आग उगलने से चार दिनों आड़ पानी देने के बावजूद संतरा पेड़ों पर के नाजूक फल गलकर नीचे गिर गए है. दिसंबर माह में बिक्री के लिए आने वाला आंबिया बहार का माल पेड़ों पर से नीचे आने से उत्पादन काफी घट आने की बात किसानों ने कही. संतरा उत्पादक किसानों द्वारा शासन से आर्थिक मदद देने की मांग की जा रही है.

Related Articles

Back to top button