अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – मिलीपेड के प्रादुर्भाव के वजह से जिले की धामणगांव रेल्वे व अचलपुर तहसील के कुछ गांवों में फसलों की अंकुर व कवली पत्तियों को इल्ली के कुतरने से नुकसान हो रहा है. कृषी विभाग व्दारा जांच किए जाने पर यह मामला सामने आया है. मिलीपेड को स्थानीय किसानों की भाषा में पैसा, वाणी अथवा नागवाणी इल्ली के नाम से संबोधित किया जाता है.
वास्तविक में यह इल्ली जमीन में स्थित रासानिक खादों को खाकर जीवंत रहती है किंतु बारिश के मौसम में रासानिक खाद नरम हो जाती है और खाने योग्य नहीं रहती जिसमें यह इल्लियां फसलों के अंकुर व उसकी पत्तियों को खाने लगती है जिसकी वजह से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है. कृषि विभाग व्दारा इसकी रोकथाम के लिए उपाय योजना बताई गई. जिसमें रॉकेल मिश्रित पानी के छिडकाव से इल्लियों को नष्ट किया जा सकता है.