अंजनगांव सुर्जी/दि.1– गत चार दिनों से महाराष्ट्र सहित अंजनगांव तहसील में बेमौसम बारिश से पानपिंपरी का नुकसान हुआ है. जिससे संकट में आये किसानों को मदद की जाए, ऐसी मांग तहसीलदार द्वारा पालकमंत्री, गृहमंत्री से की है.
बेमौसम बारिश से सूखने के लिए खेतों में रखी पानपिंपरी गिली होकर सफेद पड़ गई, वहीं पेड़ों पर की घोस पकने लगी है. जिसके चलते सालभर का उदर निर्वाह करने वाली फसल इस बार भी कुछ नहीं दे पाएगी, ऐसी स्थिति है. इस फसल का सर्वेक्षण, पंचनामा कर नुकसानग्रस्त किसानों को मदद दी जाए, इस आशय का निवेदन भाजपा की ओर से 30 नवंबर को तहसीलदार पुष्पा सोलंके मार्फत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, पालकमंत्री चंद्रकांत पाटील को दिया गया.
निवेदन देेते समय भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनोहर मुरकुटे, शहराध्यक्ष उमेश भोंडे, किसान शहर अध्यक्ष रतन भास्कर, पूर्व नगरसेवक मनोहर भावे, सचिव सुनील माकोडे, किसान आघाड़ी के हर्षल पायघन, शंकर रेखाते, अशोक येऊल, रितेश आवंडकर, नंदकिशोर मुरकुटे, राजेश भोंडे, संजय नाठे, संजय टिपरे, महेंद्र धुले, घनश्याम पायघन, श्रीराम पायघन, गजानन रेखाते, नीलेश भोंडे, अनिल आवडकर, नंदू सोनटक्के, विजय येऊल, मिलिंद गोतमारे, अशोक येऊल, शंकल येऊल, शंकर अस्वार आदि किसान उपस्थित थे.