अमरावतीविदर्भ

सोयाबीन फसलों की नुकसान भरपाई तत्काल दी जाये

भाजपा किसान आघाडी ने की जिला प्रशासन से मांग

अमरावती/दि.७ – इस समय भातकुली तहसील के आष्टी व पूर्णा नगर मंडल में खेतों में खडी सोयाबीन की फसल सूख रही है. और आगामी १५ दिनों में हाथ में आनेवाली नकदी फसल की यह अवस्था देखकर क्षेत्र के किसान चिंता के साथ ही आर्थिक संकट में घिरे नजर आ रहे है. ऐसे में सरकार एवं प्रशासन ने सोयाबीन उत्पादक किसानों को जल्द से जल्द नुकसान भरपाई मुआवजा देना चाहिए, ताकि वे रबी फसलों का नियोजन कर सके. इस आशय की मांग को लेकर भाजपा किसान आघाडी की जिलाशाखा द्वारा स्थानीय जिलाधीय कार्यालय में मोर्चा ले जाया गया. साथ ही जिलाधीश शैलेश नवाल को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.

इस अवसर पर भाजपा किसान आघाडी के जिला उपाध्यक्ष पप्पू पाटिल जुनघरे, विकास पाटिल, विलास विघे, राजकुमार दाभाडे, पिंटू नवलकर, गजानन गोचे, मुरलीधर काले, गणेशराव कराले, धनंजय कोराटे, बबलू चवरे, दीपकराव डहाके, छत्रपति बोबडे, प्रकाश चौधरी, प्रफुल्ल निंभोरकर, अमोल फुके, सुधा आखरे, विकास देशमुख, गजानन वानखडे, गणेश कराले व धनंजय ओलीवकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button