अमरावती

नुकसानग्रस्त किसानों को मुआवजा दिया जाए

दिनेश सूर्यवंशी की प्रशासन से मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २१ – तिवसा तहसील में हवाओं के साथ बारिश के कारण नुकसान हुई खेती का भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सूर्यवंशी व तिवसा तहसील भाजप पदाधिकारियों ने मुआयना किया तथा कृषि विभाग ने कल ही मुआयना कर व सर्वेक्षण पूरा कर आकस्मिक निधि से दो दिन में आर्थिक मदद देने की रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रस्तुत करे, ऐसी मांग की.
शनिवार को जिले के तिवसा, वरूड, मोर्शी, धामणगांव व चांदुर रेल्वे आदि तहसील में हवाओं के साथ बारिश हुई. जिसका संतरा और कपास की फसल को अच्छा फटका बैठा. जिससे किसानों का लाखों रूपये का नुकसान हुआ हे. कु:हा, मार्डा,कौंडण्यपुर, भिवापुर इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष जांच कर सूर्यवंशी ने उपरोक्त मांग की. शनिवार को हुई मुसलाधर बारिश से फसल को बहुत नुकसान हुआ है. कपास के पेड़ पूरी तरह सड़ गये है. बोंड सडऩे की शुरूआत हो गई हैे.
संतरा नीचे गलकर गिर गया है. मुळशी, वरूड, धामणगांव, चांदुर रेल्वे इस तहसील सहित तिवसा तहसील में मार्डा, कौंडण्यपुर, कु:हा, जहांगीरपुर इस क्षेत्र में किसानों को सबसे अधिक फटका बैठा है. प्रशासन तत्काल दखल लेकर नुकसानग्रस्त खेत की जांच करे व सर्वेक्षण आदेश दे. यह सर्वेक्षण कल ही पूरा करके नुकसानग्रस्त किसानों को तत्काल मदद दे, ऐसी मांग प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिनेश सूर्यवंशी ने की. तिवसा तहसील के महासचिव डॉ. राजेन्द्र पालीवाल,संजय चांडक, तहसील महासचिव सतीश ढोले, गोवर्धन अप्पा विजापुर, गोपाल राठोड, तिवसा शहर अध्यक्ष अमित बाभुलकर, भोजराज गंधे, दीपक ढोले, सुधीर पत्रे,उमेश दरोकर, चंदन दरोकर,गणेश चिरडे इस जांच दौरे में शामिल हुए थे.

Back to top button