अमरावती

दमयंती व नला नदी को बारिश से पूर्व गहरा किया जाए

तहसीलदार व सीओ को सौंपा निवेदन

मोर्शी/दि.4- शहर में 4 सितंबर 2019 को मूसलाधार बारिश की प्राकृतिक आपदा के दौरान हुई असुविधाएं दोहराई ना जाये, इसके लिये मोर्शी शहर के मध्यभाग से बह रही दमयंती व नला नदी को गहरा किया जाये. नदी के आसपास बढे हुए पौधों व झुग्गियों को साफ किया जाए, ऐसी मांग को लेकर भाजपा के पूर्व नगराध्यक्ष आप्पा गेडाम के नेतृत्व में तहसीलदार सागर ढवले को निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि, दमयंती व नला नदी को गहरा कर स्वच्छ किया जाये, ताकि बाढ का पानी बहते समय असुविधा न हो. नदी तट पर ही कुछ घर हैं. बारिश में बाढ आने पर नदी का पानी घरों में घुसकर आर्थिक नुकसान हर वर्ष होता है. दमयंती नदी में जरा सी भी बाढ आने पर गांववासियों का संपर्क बहते पानी के कारण टूट जाता है. संबंधित प्रशासन इस ओर अनदेखी कर रहा है. नप द्वारा हर वर्ष बारिश के पूर्व नदी की स्वच्छता की जाती है, लेकिन नदी पुन: जस की तस अस्वच्छ हो जाती है.
निवेदन सौंपते समय आप्पा गेडाम, पार्षद नितीन राउत, मनोहर शेंडे, हर्षल चौधरी, सुनील ढोले, ब्रह्मानंद देशमुख, अजय आगरकर, प्रशांत लवणकर, रूपेश तायडे, देवकुमार बुरंगे, रवि मेटकर, संतोष तराले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button