अमरावती

गणेश कॉलोनी के रास्ते का डांबरीकरण किया जाए

शिवसेना विभाग प्रमुख सचिन ठाकरे की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – गणेश कॉलोनी के रास्ते पर जगह-जगह खड्डे पडने की वजह से रास्ते की दुर्दशा हो चुकी है. इन खड्डों के कारण बडी दुर्घटना भी हो सकती है. रास्तें के खड्डों को पाटकर रास्ते का डांबरीकरण किया जाए और पेविंग ब्लाक बैठाए जाए ऐसी मांग शिवसेना अंबापेठ गोरक्षण प्रभाग क्रमांक 13 के विभाग प्रमुख सचिन ठाकरे ने मनपा से की है. शिवसेना विभाग प्रमुख सचिन ठाकरे ने इस आशय का निवेदन मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि गणेश कॉलोनी बडा परिसर है और इस रास्ते पर पडे खड्डो की वजह से रास्ते की दुर्दशा हो चुकी है. कई वर्षो से इस रास्ते का काम नहीं हुआ इस रास्ते से लोडिंग ट्रक व हिंदू स्मशान भूमि में स्मृतिरथ का आवागमन शुरु है. परिसर में खेल का मैदान भी है जहां छोटे बच्चे खेलते रहते है. वाहनों के आवागमन से दुर्घटना भी घट सकती है. तत्काल रास्ते का डांबरीकरण कर पेविंग ब्लाक बैठाए जाए ऐसा निवेदन में कहा गया है.

 

Back to top button