अमरावती

दामिनी दल ने पकडा साइकल चोर

शिकायतकर्ता को तत्काल लौटाई साइकल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – पेट्रोलिंग करते समय कल दोपहर 4 बजे के दौरान राजापेठ पुलिस थाने के दामिनी दल की मोनाली मोकलकर व नंदीनी वरठे को एक व्यक्ति साइकल बेचने के प्रयास में घुमता दिखाई दिया. उसी समय इन दोनों महिला पुलिस सिपाहियों ने वहां पहुंचकर उनसे पूछताछ की. तब वह टालमटोल के जवाब दे रहा था. यह देख इन दोनों को उसपर संदेह हुआ और राजापेठ सीआर की मदत से उसे राजापेठ पुलिस थाने में लाया गया. इसी दौरान महावीर नगर में रहने वाला 30 वर्षीय अभिषेक पाल यह साइकिल चोरी की शिकायत दर्ज करने राजापेठ थाने में आकर बैठा था. पुलिस ने साइकल चोर एमआईडीसी निवासी लखन सिंह शंकर सिंह ठाकुर व्दारा चोरी की गई साइकल शिकायतकर्ता अभिषेक पाल को लोैटाई और लखनसिंह पर साइकल चोरी का मामला दर्ज किया.

Back to top button