अमरावतीमहाराष्ट्र

बकाया बिजली बिल वसूलने दामिनी पथक की मुहिम शुरू

घर-घर जाकर की जा रही वसूली

* 10 हजार से अधिक बकायादार दामिनी की रडार पर
अमरावती / दि. 27– बिजली बिल अदा करने में टाल मटोल करनेवाले बडे ग्राहकों से बकाया बिजली बिल वसूल करने की जिम्मेदारी महावितरण की दामिनियों ने स्वीकारी है. जिसमें वे घर-घर पहुंचकर बिजली का बिल वसूल कर रही है.
बता दे कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के केवल 5 दिन शेष बचे हुए है. ऐसे में 124 करोड रूपयों में से अभी भी छत्तीस करोड के बिजली के बिल की वसूली शेष है. जिसमें महावितरण की दामिनी द्बारा वसूली की पहल की गई है. घर में कोई नहीं है, ऐसा कहकर महावितरण की वसूली टीम को प्रतिसाद नहीं देनेवाले बिजली ग्राहक और 10 हजार रूपयों से अधिक बकाया रहनेवाले बिजली ग्राहक दामिनी की रडार पर है. दामिनी की ओर से सीधे इलेक्ट्रीक मीटर जब्ती की कार्रवाई की जा रही है.

जिले के सभी 4 विभागों में दामिनी पथक
मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी के मार्गदर्शन में तथा अधीक्षक अभियंता दीपक देवहाते की पहल पर जिले के सभी चार विभागों में दामिनी पथक बनाए गये है. एक दामिनी पथक में अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता, उप कार्यकारी अभियंता सहित 10 महिला अभियंता, कर्मचारी का समावेश है.

* बिजली बिल के संदर्भ में शिकायत सुलझाने का तुरंत प्रयास
दामिनी पथक की मदद के लिए सुरक्षा रक्षक तथा कार्रवाई शुरू रहने वाले वितरण केन्द्र के तज्ञों का समावेश है. उसके साथ ही वित्त व लेखा विभाग के ज्येष्ठ प्रबंधक विजय पचारे, प्रबंधक विकास बांबल तथा लेखा विभाग की ओर से बिल के संदर्भ में शिकायत होने पर वह तुरंत सुलझाने के लिए प्रयास किए जायेंगे.

* कार्रवाई में बाधा डालने पर होगा अपराध दर्ज
बिजली का बिल बकाया रहने वाले ग्राहकों से बिजली बिल वसूली के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस कार्रवाई के दौरान ग्राहकों द्बारा बाधा डालने पर उनके खिलाफ अपराध दर्ज होगा. कार्रवाई के दौरान ग्राहक के यहां बिजली चोरी पाए जाने पर उस ग्राहक के खिलाफ बिजली कानून के तहत बिजली चोरी का अपराध दर्ज कराने के निर्देश भी दामिनी पथक को दिए गये हैं.

बिल भरें, सहयोग करें, सख्त कार्रवाई से बचे
बिजली बिल के बकायदार ग्राहक महावितरण के दामिनी पथक के पास तुरंत बिजली बिल भरकर सहयोग करें और सख्त कार्रवाई से बचे. ऐसा आवाहन महावितरण कंपनी की ओर से किया जा रहा है.

Back to top button