राज्य में खाली पडे हैं बांध, कुछ तो कहे सरकार
नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने साधा निशाना
अमरावती/दि.19 – राज्य में विविध प्रकार के मसले और समस्या प्रलंबित पडे है. जिन्हें छोडकर सरकार में रहने वाले लोग इधर-उधर की बातें करने में व्यस्त है. इसकी वजह से किसानों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. बारिश नहीं होने की वजह से राज्य में बांध खाली पडे है. लेकिन सरकार में शामिल राजनीतिक दल और लोग इस पर कुछ भी नहीं कह रहे, इस आशय के शब्दों में राज्य के नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार पर निशाना साधा.
अमरावती के दौरे पर पहुंचे राकांपा नेता व नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि, इस समय मानसून में अच्छा खासा विलंब हो रहा है और अमरावती परिसर सहित कोंकण क्षेत्र में बारिश का कोई अता-पता नहीं है. जिसकी वजह से बांध में जलसंग्रह खत्म होने में है. ऐसी स्थिति में न खेती के लिए पानी मिल सकता है और न पीने के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध है. जिसके चलते ट्रैंकरों की मांग बढ गई है और कई स्थानों पर दुबारा बुआई की नौबत आ गई है. किसानों को बीज कैसे मिलेगा. इसके साथ ही खाद की बढती कीमतें, प्याज और कपास उत्पादक किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार ने गंभीरतापूर्वक कदम उठाने चाहिए, लेकिन सरकार द्बारा इन मुख्य मुद्दों को छोडकर इधर-उधर की बातें की जा रही है और एक सर्वे को लेकर माथापच्ची की जा रही है. इस समय पत्रकारों द्बारा पूछ गए सवालों का जवाब देते हुए अजित पवार ने यह भी कहा कि, राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार के कामकाज को लेकर कोई भी संतुष्ट नहीं है और महाविकास आघाडी की एकजूटता के लिए आघाडी में शामिल सभी घटक दलों द्बारा प्रयास किए जा रहे है.