अमरावतीमहाराष्ट्र

जवाहर युवक गणेशोत्सव मंडल में नृत्य स्पर्धा

6 से 15 आयुगुट के स्पर्धकों ने लिया सहभाग

* दर्शकों ने दिया उत्स्फुर्त प्रतिसाद
अमरावती/दि.23-जवाहर युवक गणेशोत्सव मंडल की ओर से नृत्य स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में अमरावती शहर से ही नहीं बल्कि गोंदिया, नागपुर, मउ, यवतमाल, वर्धा, धामणगांव रेलवे से आए स्पर्धकों ने भी सहभाग लिया था. यह स्पर्धा 6 से 14 तथा 15 वर्ष से अधिक आयुगुट के स्पर्धकों के लिए रखी गई थी. जिसमें 15 वर्ष से अधिक आयुगुट के सूरज धनुष्कार प्रथम रहे. स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 5100 रूपए, द्बितीय पुरस्कार 3100 रूपए व तृतीय पुरस्कार 2100 रूपए रखा गया था. इसके अलावा दोनों गुटों के लिए प्रोत्साहन पर पुरस्कार भी रखे गये थे. नृत्य स्पर्धा में स्पर्धकों ने एक से बढकर एक नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया. विजेता स्पर्धकों को शहर के समाजसेवी नानकराम नेभनानी के हस्ते पुरस्कार प्रदान किए गये.
स्पर्धा के परीक्षक के तौर पर शहर के सुप्रसिध्द कोरियोग्राफर जयदीप सराफ, दीप्ती मुलनकर सराफ, कृष्णकांत ठाकरे उपस्थित थे. नृत्य स्पर्धा में 6 से 14 आयुगुट में प्रथम पुरस्कार स्वरा वैरागदे, द्बितीय पुरस्कार श्रध्दा प्रधान, तृतीय पुरस्कार दीपशिखा सावरकर व किमया सरकटे को दिया गया. इसके अलावा प्रोत्साहन पुरस्कार अर्णव गावंडे, मायरा अडवानी तथा निशा अडकने को दिया गया. वहीं 15 वर्ष से अधिक आयु गुट में प्रथम पुरस्कार सूरज धनुषकार (नागपुर), द्बितीय पुरस्कार अरशद पठान, तृतीय पुरस्कार अलताफ शेख ने हासिल किया तथा प्रोत्साहन पुरस्कार गौरी प्रधान, मल्हार गावंडे को प्रदान किया गया.
स्पर्धा को सफल बनाने जवाहर युवक गणेश उत्सव मंडल अध्यक्ष विक्की शर्मा ने नेतृत्व में उपाध्यक्ष विक्की पनिया, सागर शर्मा, मयूर गुप्ता, अमन ठाकुर, सचिव आकाश गुप्ता, रोहित छांगानी, सहसचिव अक्षय डोबा, यश गुप्ता, रवि भगत, कोषाध्यक्ष दर्शन पनिया, मंडप समिति के गुनी खंडेलवाल, आदित्य शर्मा, आकाश अग्रवाल, अमन गोयनका, कार्यकारिणी सदस्य अंकित खंडेलवाल, हेमंत शर्मा, दिलीप वर्मा, कमलेश गुप्ता, पिंटु शर्मा, रामू वर्मा, सुनील चौबे, संदीप पांडे, यश शर्मा, कार्तिक गुप्ता, करण गुप्ता, नरेश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, अक्षय चौबे, शान गुप्ता, संजय प्रयाग, संदीप अवस्थी, निकेश पाण्डेय, सचिन शर्मा, अमित शर्मा, अखिल गुप्ता, आशीष गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, सुनील मेहरा, उदय शर्मा, दीपक शर्मा, गौरव बदोनिया, संजु भगत तथा मंडल के सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button