अमरावती

डान्स, विवाद और फिर मारपीट

धक्कामुक्की से मामला बिगडा, दुल्हन के भाई को पीटा

* मोर्शी के येरला गांव की घटना
मोर्शी/ दि.30 – वरुड तहसील के सुरलीगांव में विवाह समारोह के पश्चात मोर्शी के समीप येरला गांव में रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया था. इस बीच धक्कामुक्की के कारण शाब्दीक विवाद हुआ. यह मामला इतना बिगड गया कि, दुल्हन के भाई समेत अन्य तीन दोस्तों को बेरहमी से पीटा. यह घटना 28 मई की रात 11 बजे उजागर हुई.
मिली जानकारी के अनुसार वरुड तहसील के सुरली गांव के सूरज प्रभाकर घोरपडे की बहन का विवाह मोर्शी के पास येरला के प्रणय दौलतराव नेवारे व्दारा आयोजित किया गया था. दुल्हे के भाई सूरज प्रभाकर घोरपडे (18) विवाह स्वागत समारोह में उपस्थित था. 28 मई को मोर्शी के पास येरला गांव में सुरली के सूरज और उसके कुछ दोस्त शामिल हुए थे. दुल्हा, दुल्हन के स्वागत समारोह में सभी डिजे पर नाच रहे थे. इस बीच किसी ने कहा कि, दुल्हन को किसी ने लाथ मारी. यह बात विवाद में तब्दील हो गई. रिसेप्शन में शामिल दुल्हन के भाई सूरज घोरपडने और उसके दोस्त अनुस पवार, मिलिंद पवार व आनंद पवार को डंडे से पीटा. जैसे ही वे वापस येरला बस स्टैंड के लिए रवाना हो रहे थे. दो युवको ने उनका पीछा किया और फिर से उनकी पीटाई की. यह मामला पुलिस थाने तक पहुंचा. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दफा 324 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button