अमरावती

स्वाधीनता वीर सावरकर की जीवनी पर आधारित नृत्य नाटिका 3 को

नूतन कन्या शाला मैदान पर दशकपूर्ति निमित्त श्रावणी बहुद्देशीय संस्था का आयोजन

अमरावती/दि. 30– स्थानीय श्रावणी बहुउद्देशीय संस्था पिछले 13 साल से जिले में तथा राज्य में विविध स्थानों पर सामाजिक उपक्रम चलाती रहती है. इस संस्था ने अब तक अनेक जरुरतमंदों को निस्वार्थ भावना से सहायता की है. संस्था ने दशकपूर्ति निमित्त आगामी 3 दिसंबर को श्याम चौक स्थित नूतन कन्या शाला के मैदान पर शाम 6.30 बजे स्वतंत्रता वीर सावरकर की जीवनी पर नृत्य नाटिका का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम का नाम ‘निश्चयाचा महामेरु’ है. ऐसी जानकारी पत्रकार परिषद में संस्था के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, सचिव एड. धनंजय देशमुख व उपाध्यक्ष जीतेंद्र जावरे ने दी.

पत्रकार परिषद में बताया गया कि ‘निश्चयाचा महामेरु’ नृत्य नाटिका के लेखक व दिग्दर्शक डॉ. हिमगौरी वडगांवकर हैं. निर्माता डॉ. सतीश वडगांवकर तथा निवेदक डॉ. हिमगौरी वडगांवकर व हेमांगी जोशी (बारामती) नृत्य नाट्यम ग्रुप (सातारा) है. जो यह कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले है. स्वातंत्र्य वीर सावरकर की जीवनी पर आज तक केवल पुरुष वक्ता ही रहते हैं, लेकिन पहली बार विदर्भ में महिला वक्ता यह कार्यक्रम प्रस्तुत करती रहने से इसे विशेष महत्व है. पत्रकार परिषद में यह भी बताया गया कि भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर तथा छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आगामी समय में श्रावणी बहुउद्देशीय संस्था व्दारा आयोजित करने का मानस है. इसी तरह यह संस्था अगस्त 2024 में एड. दादासाहब खापर्डे की स्मृति प्रित्यर्थ ‘एड. दादासाहब खापर्डे व्याख्यानमाला’ का आयोजन करने वाली है. इस व्याख्यानमाला के लिए संस्था के साथ अनेक वकील सदस्य जुडे हैं. उन्हें वक्ता के रुप में बुलाकर भारत का कानून, संविधान यह आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए इस व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा. इन सभी कार्यक्रमों के लिए संस्था के अध्यक्ष जगदीश सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष जीतेंद्र जावरे, सचिव एड. धनंजय देशमुख, सहसचिव रुपेश नगरनाईक, कोषाध्यक्ष अमित लाड, सदस्य कृणाल कारंजकर, आशीष श्रृंगारे, डॉ. अश्विनी सहस्त्रबुद्धे, आरोग्य भारती, अभिराम देशपांडे, नीलेश येवतीकर, रश्मी नावंदर, अजय सारसकर, किरण कारंजकर आदि अथक प्रयास कर रहे हैं.

Back to top button