अमरावती/दि.18- पेशे से कलाकार न होते हुए भी स्थानीय सांस्कृतिक भवन में रविवार 20 अगस्त को महिला, पुरुष, युवा व बच्चों व्दारा एकांकी नृत्य नाटिका प्रस्तुत करने जा रहे हैं. यह कलाकार रात-दिन प्रैक्टिस कर रहे हैं. महेश महिला समिति की अध्यक्षा प्रीति महेंद्र ने युवा पीढी से निवेदन किया है कि, इस नाटिका को देखकर भविष्य में आनेवाली परिस्थिति को समझे. इस सुनहरे अवसर को ऐसे ही न गंवाएं, क्योंकि इस तरह के आयोजन अपने आप में बहुत बडी बात है.
मुख्य प्रकल्प प्रमुख ममता हेडा का कहना है कि, इस नाटिका में सभी तरहस के एक्ट दिखाए जाएंगे. विविध प्रकार के नृत्यों से आपका मन प्रसन्न हो जाएगा. इस नाटिका के माध्यम से दिल दहला देने वाला सत्य भी दिखाया गया है, जो आपको अधिक सोचने पर मजबूर कर देगा.
प्राकृतिक आपदाओं व परिस्थिति के लिए जिम्मेदार हम ही हैं, यह हमें समझा देगा. आर्या टीम की स्वाती मालपाणी, नीता राठी, संगीता चांडक, वर्षा मालपाणी, पूजा सारडा ने सभी को उपस्थित रहने का आहवान किया है.