दर्यापुर/दि.23– अपनी नृत्यकला से सुपरिचत रहनेवाली नृत्यांगना गौतमी पाटिल को दर्यापुर गाडगे बाबा मंडल ने नृत्य अविष्कार पुरस्कार घोषित किया है. मंडल द्वारा आयोजित पांचवे आई महोत्सव के कला गौरव महोत्सव में पुरस्कार का वितरण किया जाएगा. गौतमी पाटिल की कला का सम्मान कर कला का आनंद सभी ने लेने पर यह कला गौरव का आदर्श होता है. इस वर्ष संपन्न होने वाले पांचवे आई महोत्सव कार्यक्रम में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीवन में अविस्मरणीय कार्य कर्तृत्व सिद्ध मान्यवरों को जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पुरस्कार प्राप्त सभी के नाम की घोषणा अक्टूबर माह में महोत्सव जनसंपर्क कार्यालय उद्घाटन समारोह में की जाएगी, यह जानकारी गाडगे बाबा मंडल के सचिव महेश (शेखर) पाटिल ने दी. गाडगे बाबा मंडल ने अब तक विविध कार्यक्रम अंतर्गत देश के वर्डकार डॉ.लक्ष्मण देशपांडे, सिंधुताई सपकाल, पद्भूषण डॉ.विजय भटकर, डॉ.निशिगंधा वाड, भारत गणेशपुरे, कीर्तनकार बाबा महाराज सातारकर आदि मान्यवरों को सम्मानित किया है. राज्यस्तरीय आयोजन के आई महोत्सव में होनेवाली भीड को देखते हुए कार्यक्रम का सूक्ष्म तथा परिपूर्ण व्यवस्था का नियोजन किया जा रहा है. महोत्सव आयोजन समिति का सफल नेतृत्व करने वाले गाडगे बाबा मंडल के संस्थापक अध्यक्ष प्रा.गजानन भारसाकले ने कला का परंपरागत सम्मान करने वाले दर्यापुर विभाग के कला रसिक श्रोताओं वर तथा महाराष्ट्र पुलिस दर्यापुर विभाग की कार्यक्षमता पर विश्वास रखते हुए इस पुरस्कार समारोह का आयोजन किया है.