अमरावतीमहाराष्ट्र

गणगौर के पारंपरिक गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति

सुवर्ण नारी महिला मंडल ने गाजे-बाजे के साथ निकाला बिंदोरा

अमरावती/दि.8– मेढ स्वर्णकार समाज की सुवर्ण नारी महिला मंडल की ओर से शनिवार, 6 अप्रैल को बडे ही धूमधाम तथा गाजे-बाजे के साथ गणगौर का बिंदोरा निकाला. पूजा डावर के निवास से दधीचि मंदिर तक बिंदोरा निकाला गया. जिसमें महिलाओं व कन्याओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. राजस्थानी समाज में गणगौर का पूजन होली के दूसरे दिन से ही घर-घर में कुंवारी कन्याएं और महिलाएं करती है. गणगौर पूजन के दौरान बिंदोरा का मुख्य आकर्षण होता है जिसमें महिलाएं तथा कन्याएं सज धजकर सिर पर कलश अथवा इसरजी गौरा को धारण कर शोभायात्रा निकालती है तथा उनसे आशीष प्राप्त करती है.

दधीचि मंदिर में विधिविधान से इसर गौर की स्थापना कर वहां साक्षी, गौरी, अमृता, पूजा, मीना, मोनिका, पायल, प्रिया, रचना, पूजा डावर ने गणगौर के पारंपरिक गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी.अनेक महिलाओं ने गौरा के गीत भी गाये. साक्षी ने गौरा और गौरी ने इसरजी बनकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. कार्यक्रम में विविध गेम्स सुनीता जवडा ने आयोजित किये, जिसका सभी ने आनंद लिया.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुनीता जवडा, अंजली भवन, चंदा वर्मा, विशाखा वर्मा, रश्मि कडेल, संगीता वर्मा, पूजा कडेल, पूजा डावर, साक्षी वर्मा, सुनीता नारनोली, रत्ना वर्मा, निशा वर्मा, दीप्ति वर्मा, अनु अग्रिया, प्रेमा वर्मा, संध्या कडेल, अमिता कडेल, रश्मि कुलथिया, सुनीता तोझावड, पायल तोझावड, मीना कडेल, आरती डावर, कल्पना मोसण, दुर्गा मोसाण, गौरी वर्मा, लाभिका मोसाण, शोभा कुलथीया, मोनिका तोझावड, प्रिया तोझावड, स्नेहलता तोझावड, संतोष तोझावड, अनिल कुलथीया, स्नेहा कडेल, अमृता कडेल, शीतल वर्मा, दीपाली वर्मा, गौरी जडिया, कांचन जडिया, आरती आग्रोया, पूजा आग्रोया, पद्मा तोसावड, खुशाली कडेल, मीना डावर तथा चंचल वर्मा आदि ने योगदान दिया.

Related Articles

Back to top button