अमरावती

नृत्य का कार्यक्रम आतोद्य कल

कलाशिखर फाउंडेशन और उत्कल का आयोजन

अमरावती/दि.9– कलाशिखर फाउंडेशन और उत्कल नृत्य निकेतन ने कल मंगलवार 10 अक्तूबर की शाम 6.30 बजे का आयोजन कॉलेज एनिमेशन इंजीनियरिंग में नृत्य का शानदार कार्यक्रम आतोद्य रखा है. जिसमें नृत्य निर्देशन शीतल मेटकर का है. मृदंग आलोक रंजन दास भुवनेश्वर, वायलिन जगबंधु नाईक, भुवनेश्वर और गायन बत्ता गोपाल त्रिपाठी का रहेगा. अमरावती की ओडिसी शास्त्रीय नृत्य की उभरती कलाकार प्रस्तुति देंगी. आमंत्रितों से अवश्य उपस्थित रहने कहा गया है.

Back to top button