अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्य में विद्युत आपूर्ति के खंडित होने का खतरा

ठेका नियुक्त विद्युत कर्मियों का आंदोलन तेज

अमरावती/दि.21– महावितरण, महानिर्मिति व महापारेषण इन तीनों सरकारी विद्युत कंपनियों में ठेका नियुक्त कामगारों की संयुक्त कृति समिति ने कामगारों की मांगों के लिए 20 फरवरी को धरना आंदोलन करने के साथ ही 28 फरवरी से दो दिन कामबंद आंदोलन तथा 5 मार्च से बेमुदत कामबंद आंदोलन करने की नोटीस तीनों कंपनियों सहित राज्य सरकार को दी है. इस आंदोलन के चलते आने वाले समय में राज्य में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बुरी तरह से लडखडाने के आसार दिखाई दे रहे है. हालांकि राज्य सरकार द्वारा लगातार ठेका कर्मियों की संयुक्त कृति समिति से बातचीत की जा रही है.

Back to top button