अमरावतीमुख्य समाचार

दर्यापुर और मेलघाट में भूस्खलन का खतरा!

आयुक्त ने मंगवाई गांवों की जानकारी

अमरावती/दि.22- कोकण के इर्शालवाडी की भयंकर दुर्घटना के बाद भूस्खलन का खतरा रहनेवाले गांव पुुन: रडार पर आए हैं. जिले में ऐसा खतरा न रहते हुए भी दर्यापुर और मेलघाट में ऐसी कुछ घटनाएं भूतकाल में होने से प्रशासन सर्तक हो गया है. धोखादायक गांवों की सूची विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पांडेय ने जिला प्रशासन से तलब की है.
बारिश के दिनों में जोरदार बरसात, तूफान, अतिवृष्टि होने पर मेलघाट में चट्टाने गिरने और नदी, नाले में बाढ आने पर तट धसने की घटनाएं कई बार होती है. जिसमें जानमाल का नुकसान हो सकता है. ऐसे स्थानों पर क्या पर्यायी व्यवस्था बनाई जा सकती है अथवा आवश्यक बातों के संदर्भ में प्रशासन आकलन कर रहा है.

Back to top button