अमरावती

एसटी व ट्रक के बीच खतरनाक टक्कर

35 यात्री घायल, 10 की हालत गंभीर

* दो मोटर साइकिल चालकों को भी लगी मार
* चांदुर बाजार-अमरावती मार्ग पर शिराला के समीप की घटना
अमरावती/ दि. 9- चांदुर बाजार- अमरावती मार्ग पर वडुरा के थोडे आगे शिराला के समीप कल सोमवार की शाम रेती से लदे एक ट्रक ने एसटी बस को जोरदार टक्कर मारी. इस भीषण सडक हादसे में 35 यात्री घायल हो गए. जिसमें से 10 यात्रियों की हालत गंभीर है. उन्हें अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जबकि एसटी बस के पीछे चल रही दो मोटर साइकिल भी सडक हादसे की चपेट में आने के कारण दोनों बाइक सवार भी घायल हो गए.
दीपक सुधाकर हिरडे (जवला), जीवन दारकाजी पचारे (थिल्लोरी), श्याम वामनराव गवई (खराला), अमोल नामदेव वांगे (ब्राम्हणवाडा थडी), निकिता विनोद नेवारे (खराला), पुष्पा जानराव राठोड (परसोडा), अरूण गोविंदराव मेहरे (शिरजगांव बंड), रूख्मा बालसिंह राठोड, वामनबाल सिंह राठोड (दोनों परसोडा) यह सडक दुर्घटना में गंभीर घायल होनेवालों का नाम है. जानकारी के अनुसार कन्हान रेत लेकर वलगांव की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक एम.एच. 27/बी.एक्स-7187 ने अमरावती से चांदुर बाजार की ओर जा रही एसटी बस क्रमांक एम.एच. 27/ वाय- 5461 को जोरदार टक्कर मारी. जिससे एसटी बस चालक का नियंत्रण छूट गया. बस सडक किनारे तिरछी हो गई. इसी बीच एसटी बस के पीछे दौड रही दो मोटर साइकिल भी एसटी बस से जा भिडी. दुर्घटना के समय चांदुर बाजार डिपो के प्रभारी व्यवस्थापक उपलब्ध नहीं थे. वहीं चांदुर बाजार ग्रामीण अस्पताल के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. आशीष हिरावे भी अस्पताल में नहीं थे. चांदुर बाजार के थानेदार अशोक जाधव, साहेब थानेदार नरेंद्र पेंदोर अपने पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. इस समय कुछ सामाजिक संगठनाओं के सदस्यों ने घायलों की सहायता के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध कराई. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.
इस सडक दुर्घटना में घायल हुए अन्य लोगों में एहतेशाम अतीक आसीफ अहमद (17, शिरजगांव बंड), आसीफाबी शेख शराफत (40, ब्राम्हणवाडी थडी), आराध्य उमेश थुल (7, चांदुरबाजार), आरती उमेश थुल (28, चांदुर बाजार), श्रेया सूर्य जोशी (17, रा. खराला), निकीता नेवारे (32, रा. खराळा), पुष्पा सोड ( 40, रा. परसोडा) जानराव राठोड (44, स. परसोडा), नितेश चिलाटे (17, रा. पोहरा बंदी), कोमल तायडे ( 21, रा. वडुत जीवन पचारे (65, रा. सिरसोली), अलफिया फिवाज ( 16, रा. ब्राम्हणवाडा थडी), सबा सालिहा (वय 12, रा. ब्राम्हणवाडा थडी), हिरुभाई भुसुम (75, रा. अमरावती), दुर्गा गलते ( 35, रा. अमरावती), अंकिता राठोड (8, रा. परसोडा), इजान अहमद (17, रा. चांदूर बाजार), श्यामराव गवई ( 59, रा. खराला), कल्पना कामले ( 50, रा. वाठोंडा), आमिका चादोरी ( 20, रा. चांदूरबाजार), अनिल घोडे ( 55, रा. वलगांव), मंगला मेश्राम ( 35, रा. खेड), रेखा केचे (वय 53, रा. चांदूर बाजार), मोहन प्रजापति ( 60, रा. टेंबुसोंडा), इजान अहमंद (18, रा. चांदूर बाजार), आशा ढगे ( 40, रा. विरुल रोंघे), विमल भालेराव (शिरजगांव कसबा), रुख्माबाई राठोड ( 45, परसोडा), प्रफुल्ल ढगे ( 30, विरुळ रोंघे), विश्वनाथ बसले ( 65, रा. घाटलाडकी), अशोक साबले (वय 42, चांदूर बाजार), प्रणीत डकरे (वय 54, चांदुर बाजार), नुर सबा ( 24, चांदूर बाजार), मच्छीद्रनाथ बारकुडे ( 53, चांदुर बाजार), सुनिल पवार ( 72, चांदुर बाजार), अमोल वांगे ( 50, ब्राम्हणवाडा थडी), अरुण मेहरे ( 62, शिरजगांव बंड), लिलाबाई निंघोट ( 75, येसुणी), जानवी वांगे ( 14, ब्रा. थडी), बेबी गायकवाड ( 65 शिरजगांव बंड), दिलीप वानखडे (40, तलवेल), दीपक हिरडे ( 35, जवला), शंतनु राऊत ( 22, चांदूर बाजार), अनुप केचे ( 30, चांदुर बाजार), राजकन्या अतकरे (65, फुबगांव), समर्थ निमघोर ( 12, रा. कुरुम), शेख अजीम ( 60, पापल वाढोणा) आदि का समावेश है.

Related Articles

Back to top button