अमरावती

शहर भर मंडरा रहा डेंग्यू-मलेरिया का खतरा, मनपा प्रशासन बेखबर

साफ-सफाई के अभाव को लेकर संतप्त हुए कांग्रेसी, आयुक्त पवार को सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.20 – विगत कई माह से अमरावती शहर मेें साफ-सफाई की व्यवस्था का नितांत अभाव बना हुआ है. जिसके चलते शहर में चारों ओर कचरे के ढेर दिखाई दे रहे है और जगह-जगह पर नालिया भी भरी हुई है. वहीं इस समय बारिश का मौसम शुरु हो गया है. जिसकी वजह से अब कचरे के ढेर व गंदगी में मच्छरों का प्रादूर्भाव होने लगा है. ऐसे में पूरे शहर भर डेंग्यू, मलेरिया, चिकनगुनिया व स्वाइनफ्ल्यू जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. लेकिन इन सबके बावजूद भी मनपा प्रशासन द्बारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. इस आशय का आरोप शहर कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों द्बारा मनपा आयुक्त व प्रशासक देविदास पवार को सौंपे गए ज्ञापन में लगाए गए है.
कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलिंद चिमोटे की अगुवाई में शहर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मनपा आयुक्त देविदास पवार को निवेदन सौंपने के साथ ही उनके साथ शहर में व्याप्त कचरे एवं गंदगी की समस्या को लेकर विस्तार के साथ चर्चा की. जिसके तहत उन्हें बताया गया है कि, शहर में चहुंओर फैली गंदगी की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है और लोगों को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. इसके अलावा जगह-जगह लगे कचरे व गंदगी के ढेर की वजह से मौसमी संक्रामक बीमारियों के फैलने की भी संभावना है और सार्वजनिक स्वास्थ्य को कुछ हद तक खतरे में कहा जा सकता है. इस प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा करते हुए आयुक्त पवार ने जल्द ही इस समस्या का समाधान करने की बात कहीं.
इस अवसर पर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय वाघ, महासचिव विनोद मोदी, पूर्व महापौर अशोक डोंगरे व वंदना कंगाले, पूर्व स्थायी सभापति बालासाहब भुयार, पूर्व पार्षद सलीम बेग, सुनिता भेले, प्रदीप हिवसे, धिरज हिवसे, जयश्री डहाके, शोभा शिंदे, प्रमिला जाधव, हफीजाबी युसूफ खान, अस्मा फिरोज खान, मोहम्मद इमरान, अनिल माधवगढिया, गोपाल धर्माले, विजय वानखडे, स्वाती जाधव, आसीफ अली, रिता पडोले, रुबिना तबस्सुम, हारुन अली, मोहम्मद साबिर, अब्दूल वसीम करोडपति तथा मोहम्मद नूर खान, गजानन जाधव एवं अन्य कई कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button