* प्रभु की अलौकिक लीला संपन्न
अमरावती/दि.24– रॉयली प्लॉट स्थित श्री गोवर्धननाथ हवेली मंदिर में श्री गोवर्धननाथ जी हवेली सत्संग मंडल व्दारा व्दिदिवसीय अलौकिक कार्यक्रम प.पू. गोस्वामी शिशिरकुमार जी महाराज श्री की गरिमापूर्ण उपस्थिती और पावन सानिध्य में दानलीला कार्यक्रम संपन्न हुआ. दानलीला को प्रभुकी अलौकिक लीला माना जाता हैं.
महाराज श्री के हस्ते सवेरे श्री गिरिराज जी का दुग्धाभिषेक हुआ. साथ ही बडी संख्या में महिला वैष्णवों व्दारा गोरस (दूध-दही) से बनी सामाग्री छाक के मनोरथ में अरोगाई गई. संध्या समय पूज्य महाराज श्री ने पुष्ठी सेवा प्रणाली विषय पर वचनामृत किए. बडी संख्या में वैष्णव व्दारा इसका लाभ लिया गया.
21 सितंबर को प्रभु गोवर्धननाथ जी के सन्मुख कमल चौक में सुंदर पुष्पों से सांझी का मनोरथ किया गया. इसमें श्रीनाथ जी प्रभु की सुंदर झांकी बनाई गई. साथ में गौ माता, गोपियां, ग्वाल, अष्टकमल भी बनाए गए. इसमें पूर्वी गगलानी, संगीताबेन श्राफ, सोनलबेन जवेरी, भाविकाबेन श्राफ, सोनलबेन पच्चीगर, डॉ. प्रियल सराफ, दर्शिका सराफ, पूजा अटल, भावनाबेन जडिया, नयनाबेन पारेख, सीमाबेन पच्चीगर, लहर पारेख, चेतना जसापारा आदि महिला वैष्णव ने भाग लिया.
शयनदर्शन में सभी महिला वैष्णवो ने छोटी-छोटी मटकियों में गोरस सिर पर रखकर गोपी भेष मेें सजकर पूज्य महाराज श्री को दान के रुप में भेंट किए. केवल पितृपक्ष के इन 15 दिनों में वल्लभकुल आचार्य वैष्णवों व्दारा भेंट अपने श्री हस्त में लेते हैं. अन्य सभी समय आप श्री के चरणों में भेंट पधराई जाती हैं.
श्री गोवर्धन नाथ जी हवेली सत्संग मंडल व्दारा आयोजित कार्यक्रम में मंदिर के ट्रस्टी प्रदीपभाई वैद्य, नितिनभाई गगलानी, सत्संग मंडल के उपाध्यक्ष महेशभाई सेठ, डॉ. घनश्याम बाहेती, सचिव तुषारभाई श्रॉफ, कन्हैया पच्चीगर, गोविंददास दम्मानी आदि वैष्णवों ने श्री महाराज जी का पुष्पमालाओं से स्वागत किया. आप श्री का मुकाम श्री किरणभाई टापर के निवास पर था. पधरावणी हेतु राजूभाई पारेख, बृजेश वसाणी, ब्रह्मसंबंध हेतु हितेशभाई राजकोटिया, राजूभाई धानक ने प्रयास किए. अध्यक्ष मुकेशभाई श्राफ ने सभी का आभार व्यक्त किया.