अमरावती/दि.19- शिवसेना उबाठा की विधान परिषद सदस्य मनीषा कायंदे व्दारा पाला पलट देने से उच्च सदन के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे की कुर्सी खतरे में आ गई है. नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने कहा कि, इस बारे में राकांपा बैठक लेकर विचार करेगी. हालांकि भूतकाल का उल्लेख कर उन्होंने बताया कि, पिछली बार कांगे्रेस को ही सदस्य संख्या कम रहने पर भी यह पद दिया गया था. वैसा ही कुछ इस बार हो सकता है.
उच्च सदन में कायंदे के शिंदे गट में जाने से भाजपा के बाद राकांपा और उबाठा सेना के पास 9-9 सदस्य रह गए हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद राकांपा के पास हैं. अब पार्टी चाहे तो परिषद में भी ऐसा हो सकता है. उबाठा सेना के अंबादास दानवे फिलहाल नेता प्रतिपक्ष हैं. राकांपा की 21 जून को बैठक होने वाली है. यह बैठक 9 जून को होनी थी. बारिश की आशंका के कारण उसे मुलतवी किया गया था.