अमरावती

बिजली की आंखमिचौली से दापोरी के नागरिक परेशान

तिवसा बिजली कार्यालय में बिजली आपूर्ति हेतु ठिया

तिवसा/दि.7- तहसील के अनेक गांवों में बिजली आपूर्ति की काफी समस्या आज भी कायम है. ऐन गर्मी के दिनों में तहसील के दापोरी के नागरिकों की घर की बिजली आपूर्ति खंडित हो रही है. जिसके चलते मंगलवार 6 जून को संतप्त नागरिकों ने तिवसा बिजली कार्यालय में ठिया आंदोलन किया.
दापोरी गांव की ओवरलोड डीपी के कारण गत 3 महीने से यहां के नागरिकों को बिजली की आंखमिचौली सहन करनी पड़ रही है. इस बाबत ग्राम पंचायत से बार-बार शिकायत करने के बावजूद लापरवाही करने का आरोप संतप्त नागरिकों ने किया है.
घरेलु के साथ ही किासनों को भी बिजली आपूर्ति न होने से यहां के नागरिकों ने इस बाबत विधायक यशोमती ठाकुर से भेंट की. जिस पर 16 मई को काम बाबत विधायक ठाकुर ने पत्र दिया था. जिसके चलते संतप्त नागरिकों ने तिवसा के बिजली वितरण कंपनी कार्यालय का घेराव कर कार्यालय में ठिया आंदोलन किया.
इस समय नगरसेवक वैभव वानखडे ने यहां के अधिकारी से संपर्क कर बिजली आपूर्ति की समस्या तुरंत हल करने की सूचना दी. इस समय बाजार समिति सभापति रवि राऊत, नगरसेवक वैभव वानखडे, सरपंच प्रमिला बाखडे, उपसरपंच केशव उईके, ग्रापं सदस्य सपना डोलस, सतीश बेलसरे, सुदा वावरे, पूजा गोहत्रे, मंगेश खरासे, अजय बाखडे, रामदास उईके, शालिकराम इखार, नितिन काटोलकर, सुरज बोपले, मंदाद पांडे, अतुल डोलस, अनिल नांदणे, ज्ञानेश्वर राऊत, प्रेमदास खरासे, अक्षय पवार, मनोज पांडे, प्रभाकर निंभेकर, सुधीर काटोलकर, अर्चना राऊत सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button