दारापुर हाईस्कूल का 10 वीं का परीक्षाफल 97.95 फीसद
गणेशदास राठी छात्रालय समिति द्वारा संचालित

* छात्र प्रभात कावरे विद्यालय में अव्वल
अमरावती /दि.14– विभागीय शिक्षा मंडल के मंगलवार को घोषित हुए नतीजे में श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति अमरावती द्वारा संचालित दारापुर हाईस्कूल का नतीजा शानदार रहा है. इस विद्यालय ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सफलता की परंपरा कायम रखी है. विद्यालय का नतीजा 97.95 प्रतिशत रहा है. विद्यालय से प्रभात गोपाल कावरे 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्राथम स्थान पर रहा है.
विद्यालय से दर्शना अनिल बेलसरे को 89.40 प्रतिशत, राणी घनश्याम गायकवाड को 88.40 प्रतिशत, आदिती भास्कर बंड को 88.40 प्रतिशत, आर्यन नीलेश इंगले 88.20 प्रतिशत, श्रावणी अनिल भातुरकर को 87.60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है. इस विद्यालय से प्राविण्य श्रेणी में 25 विद्यार्थी, प्रथम श्रेणी में 17 और द्वितीय श्रेणी में पांच विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. विद्यार्थियों की इस सफलता पर श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति के अध्यक्ष वसंत मालपानी, सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी तथा शाला समिति अध्यक्ष श्यामसुंदर दम्माणी ने विद्यार्थी, मुख्याध्यापक व शिक्षकों का अभिनंदन किया है.