अमरावतीमहाराष्ट्र
जिलास्तरीय खेल महोत्सव में दारापुर जिप उर्दू शाला विजयी
दर्यापुर/दि.17-हाल ही हुए जिलास्तरीय खेल व सांस्कृतिक महोत्सव में जिला परिषद पूर्व माध्यमिक उर्दू शाला, दारापुर इस शाला ने पंचायत समिती, दर्यापुर की ओर से सहभागी होकर उत्तम खेल का प्रदर्शन किया. स्कूल की छात्राआं ने 100 मीटर दौड में प्रथम स्थान और वॉलीबॉल में लडकों ने द्वितीय स्थान हासिल कर दर्यापुर पंचायत समिति का नाम जिलास्तर पर रोशन किया. इन खिलाडियों को पंस गटशिक्षाधिकारी संतोष घुगे, विस्तार अधिकारी नंदकुमार जाधव, राजेंद्र कटारमल, केंद्रप्रमुख राजेंद्र मालोकार, मुख्याध्यापक साबिर शाह सहित सभी अधिकारियों का मार्गदर्शन मिला. खेल के प्रशिक्षण हेतु कलीम खान, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद जफिरुद्दीन, मोहम्मद सिद्दीक, सायमा तबस्सूम, शराफत अली, मोहम्मद तौफीक, तुषार भडांगे, फरहत अंजुम व अमीरून बाजी ने प्रयास किए.