अमरावतीमहाराष्ट्र

‘दरबार सांवरिया ऐसो सज्यो प्यारो दयालु आपरो…’

राजापेठ मंदिर में रामदेव बाबा का जम्मा जागरण सुपर हिट

* हैदराबाद के सुशील बजाज ने बांधा समां, थिरके सभी, क्या पुरूष, क्या महिलाएं, क्या बाल गोपाल
* पंकज गांधी यजमान, माहेश्वरी युवक मंडल का आयोजन
अमरावती/दि.27– अमरावती जिला माहेश्वरी युवा संघटन द्वारा रविवार को दोपहर राजापेठ स्थित नए मंदिर में भगवान, कलयुग के अवतारी मरुधर नरेश श्री रामदेवबाबा का विशाल जम्मा जागरण का आयोजन न केवल सुपर डुपर हिट रहा. बल्कि लोगों को देश के नंबर वन जम्मा गायक गोपाल बजाज की मधुर स्मृति हो आयी. लगभग उन्हीं के अंदाज में सुपुत्र सुशील गोपाल बजाज ने प्रस्तुति दी. वो समां बांधा कि लोग बाबा रामदेव की भक्ति में आकंठ डूब गये, झूम उठे. थिरकने लगे. बच्चे, बूढे, महिलाएं , पुरूष सभी बाबा के जन्मोत्सव से लेकर ब्यावला तक थिरकते रहे. आयोजन में यजमान पंकज बंसीलाल गांधी और माहेश्वरी युवा संगठन में कोई कमी नहीं रखी थी. फिर वह मंडप की सजावट हो या सभी के लिए पंखे, कूलर, प्रसादी की व्यवस्था हो. सभी के लिए भोजन प्रसादी का भी प्रबंध चांव से किया गया था. बूंदी की प्रसादी के साथ भोजन का आनंद लोगों ने जम्मा जागरण उपरांत उठाया तथा आयोजन की प्रशंसा की.

अखंड ज्योत और मनमोहक झांकी

जम्मा जागरण का मई माह की कडी धूप में आयोजन संध्या 5 बजे प्रारंभ हो सका और बाबा की मनमोहक झांकी के दर्शन के साथ पवित्र ज्योत में आहूति देने होड देखी गई. आरंभ में पंडाल खाली था. सुशील बजाज के अपने 7 वाद्यवृंद और कोरस गायको के लय में आते ही पंडाल भरता गया. थोडे ही समय में वहां पग रखने की भी जगह न थी. बाबा के जन्मोत्सव की गाथा में सजीव झांकी को सजाया गया. उस समय सुशील बजाज ने पिता की तरह भक्तों को दत्त चित्त कर दिया. उसमें संगीत का संयोजन और प्रभावशाली बना गया. बजाज ने अपनी शैली में बाबा के जन्म की गाथा बखान की. उनके नित्य के भजनों ‘मरूधर में ज्योत जगाय गयो…., म्हारो हेलो सुनोजी रामापीर जी …., खम्मा खम्मा ओ रामा रूणिचे रा धनिया…. भादुडेरी दूज ने चमक्यो जी सितारों पालनियां में झूलने आयो पालनहारो….. ’ के साथ जन्म और विवाह प्रसंगों का वर्णन उपस्थित हजारों बाबा रामदेव भक्तों को मंत्रमुग्ध कर गया.

कार्यक्रम में प्रसादी यजमान माहेश्वरी कॉटन जिनर्स एंड ब्रोकर्स अमरावती थे. चूरमा प्रसाद के यजमान त्रिमूर्ति ज्वेलर्स थे. श्री रामदेबाबा जन्मोत्सव के बधाई यजमान श्री सागर सुभाष चांडक थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुनील रामप्रसादजी राठी, पुष्पा देवी रेखचंदजी राठी, गोपालदासजी भगवानदासजी बजाज, सत्यनारायण जी साबू, मंगलमूर्ति क्रिएशन, बाहेती एंटरप्राइजेज, दर्शन गांधी, बालाजी कैटरर्स (धामन गाँव), आनंद सिकची, दिनेश भूतड़ा, वरुण जाजू का सहयोग प्राप्त हुवा. कार्यक्रम के शुरवात में सभी भक्तो के लिए ठंडी छांछ की भी व्यवस्था की गयी.

इस आयोजन में अमरावती जिला माहेश्वरी युवा संघटन के अध्यक्ष गिरधर राठी, सचिव विकास मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष एव प्रकल्प प्रमुख सचिन राठी, उपाध्यक्ष आशीष बजाज (अधिवक्ता), संगठन मंत्री धीरज सारडा, आदित्य सारडा, सारंग तापड़िया, प्रसन्ना मूंदड़ा, विश्वजीत लड्ढा, कैलाश राठी, खुशाल कलंत्री, पियूष मूंदड़ा, श्रीकांत चांडक, पवन कलंत्री, उज्जवल बजाज, कलश लड्ढा, कृष्णा गाँधी, गोपाल पनपालिया, गौरव डागा, वेदांत सारडा, पुरवेश राठी, रोशन लोहिया, सचिन गंगन, श्रीकांत चांडक, हितेश साबू, उमंग गांधी, चेतन मंत्री, अमोल मूंदड़ा, शुभम चांडक, अक्षय चांडक, भूषण हरकुट, सावन राठी, रोशनी पनपालिया, वृषभ सारड़ा, पराग पनपालिया, आशीष सिकची के साथ श्री रामदेवबाबा मंदिर के अध्यक्ष श्री किशोरजी गट्टानी, ट्रस्टी श्री राजेश हेड़ा, श्री गोविन्द राठी, श्री सुरेश करवा मंदिर के व्यवस्थापक श्री दीपकभाउ गाडवे, श्री रामदेव बाबा भक्त मंडल और पधारे हुए सभी रामदेव भक्तों ने उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल, यादगार बना दिया.

Related Articles

Back to top button