डॉ. अनिल बोंडे की प्रतिमा का महादेव मंदिर में दुग्धाभिषेक
युवा कांग्रेस का मोजरी में अनोखा आंदोलन
अमरावती/ दि. 20- पूर्व मंत्री डॉ. अनिल बोंडे की मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है, उन्हें सद्बुध्दी प्राप्त हो, इस दृष्टि से युवा कांग्रेस ने मोजरी स्थित महादेव मंदिर में महाआरती की और डॉ. अनिल बोंडे ने दिये बयान का कडे शब्दों में निषेध व्यक्त कर डॉ. अनिल बोंडे की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक कर अनोखा आंदोलन किया.
इस समय युवा कांग्रेस ने डॉ. बोंडे व्दारा पालकमंत्री के खिलाफ दिये गये बयानबाजी की आलोचना की गई. पिछले कुछ दिनों से लगातार डॉ.अनिल बोंडे महाविकास सरकार में शामिल नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर झूठे आरोप लगाते हुए जनता को गुमराह कर रहे है. सांप्रदायिक हिंसा बढाने की कोशिश करने का आरोप भी युवक काँग्रेस ने लगाया. इस बात को ध्यान में रखते हुए डॉ.बोंडे का मानसिक संतुलन ठिक नहीं होने की बात कही और उन्हें सद्बुध्दि मिले इसलिए महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की गई. अगर भविष्य में डॉ. अनिल बोंडे काँग्रेस के नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करते है तो इसका परिणाम गंभीर होगा, ऐसी चेतावनी भी इस समय दी गई. अनोखा आंदोलन करते समय वैभव वानखडे, जसबीर ठाकुर, योगेश वानखडे, राजीक शेख, वैभव काकडे, प्रशांत प्रधान, सूरज धुमनखेडे, संजय बांते, सतिश पोजगे, अंकुश खाटसरे, अमित डोंगरे, गौरव डोंगरे, मनोज साबले, सुदर्शन चरपे, शाहरुख शेख, गफुर शेख, अंकित पाटणकर, प्रतिक वानखडे, मनोज प्रधान, मंगेश वाघमारे, सुमित वानखडे, साहेबराव वानखडे, आकाश बेंडे, तुषार लेवटे, प्रसन्न देशमुख समेत युवक कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.