चिखलदरा/दि. २१-धारणी से ढाकना मार्ग से करीब २० किमी की दूरी पर बसे बोरीखेडा गांव में विद्युल डीपी जलने से गांव में एक सप्ताह से बिजली गुल हो गई है. जिसके कारण गांव के लोगों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. गांव में बिजली आपूर्ति बंद रहने से जलापूर्ति नहीं हो रही. पानी के लिए ग्रामवासियों को दूरदराज भटकना पड़ रहा है. जल्द ही बिजली आपूर्ति शुरु न हुई तो लोगों की तकलीफें और भी बढेगी. नदी के पानी का उपयोग कपडे, बरतन के लिए और झरने के पानी का उपयोग पीने के लिए किया जा रहा है. बिजली खंडित होने से रात के समय गांव में अंधेरा छाया रहता है. भीषण गर्मी में लोगों के पसीने छूट रहे है. गांव में अंधेरा रहने से वन्यजीव गांव में प्रवेश कर रहे है. जिसके कारण गांव के लोग रात में बाहर सोने के लिए घबरा रहे है. जल्द ही डीपी की दुरुस्ती न की गई तो तीव्र आंदोन करने की चेतावनी बोरीखेडा वासियों ने दी है. डीपी जलने से गडगाभांडूम ग्रामपंचायत अंतर्गत आने वाले ढाकणा, साव-या, दाभिया, भांडूम, बोरीखेडा, बेराटेकी आदि सभी गांव की जलापूर्ति बंद है.