अमरावती

आदर्श नगर सहित अन्य परिसरों का दूर हुआ अंधेरा

विधायक रवि राणा के प्रयासों से रोशनी ही रोशनी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – शहर के आदर्श नगर सहित आसपास के परिसरों में स्ट्रीट लाईट नहीं रहने से इन क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा था. विधायक रवि राणा ने मनपा प्रशासन की बैठक लेकर संपूर्ण इलाके में स्ट्रीट लाईट लगाने के निर्देश दिये थे, जिसके बाद इन सभी परिसर में 20 लाख रुपए की लागत से स्ट्रीट लाईट लगाये गये हैं. जिससे यहां का अंधेरा दूर हुआ है.
बता दें कि विजयपथ नगर, सिपना कॉलेज परिसर, स्कूल ऑफ स्कॉलर्स, ज्योती कॉलोनी, आदर्श नगर परिसर में स्ट्रीट लाईट नहीं रहने से यहां अंधेरा रहता था. जिसके चलते यहां के नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा था. इन इलाकों में रहने वाले लोगों की अंधेरे की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मनपा प्रशासन को दिशानिर्देश दिये और 50 लाख रुपए का विकास निधि मंजूर कराया. जिसमें से 20 लाख रुपए खर्च कर स्ट्रीट लाईट लगाये गये. जिनका लोकार्पण विधायक रवि राणा के हाथों किया गया. वहीं यहां पर 30 लाख रुपए खर्च कर नाली व रास्ते का भी निर्माण कार्य किया जाएगा.
लोकार्पण समारोह में पार्षद सुमति ढोके, सचिन भेंडे, अमोल इंगले, शैलजा सिन्हा, प्रवीण शेखर काले, अमन गोलाईतकर, मेठकर, घोटकर, सुधीर जंगले, निलेश वाघमारे, धनराज चौबे, किशोर उगले, विशाल निंघोट,सोपान बोरकर,मनपा के उपअभियंता तायडे, अभियंता खेडकर,विद्युत अभियंता तिनखडे,स्वास्थ्य अधिकारी नेताम,प्रदीप गडेकर,प्रवीण शेलोकार,निलेश वाघमारे,आठवले, घोटकर, मेटकर, दास बोरकर, गुहे, सपाटे, खंडारे, शुभम उंबरकर, अवि काले, नितीन मस्के, राहुल काले, अजय बोबडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button