अमरावती

अंधेरा वेदनादायी रहता है, उजाला समय की आवश्यकता

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कथन

अमरावती/दि.9- प्रत्येक नागरिक को वर्तमान में उजाले की राह पर चलना आवश्यक है. क्योंकि असंख्य नेत्रहिन अपना जीवन अंधेरे मे ंही गुजार रहे हैं. उनके जीवन में अंधेरा वेदनादायी रहता है. इस कारण उजाला समय की आवश्यकता है.
हरीना फाउंडेशन ने विश्व नेत्रदान दिवस पर ‘या उजेड़ाच्या वाटे..’ मार्फत नेत्रदान जनजागरण पदयात्रा का आयोजन किया गया है. वह काफी प्रशंसनीय है, ऐसा प्रतिपादन राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा अमरावती जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आयोजन की जानकारी लेते हुए किया. अमरावती नेत्रदान, अवयवदान, देहदान के क्षेत्र में राज्य में हरीना फाउंडेशन काफी सक्रिय है. पालकमंत्री होने के नाते इसका समाधान है, ऐसा भी फडणवीस ने कहा. इस अवसर पर विधायक प्रवीण पोटे पाटील भी उपस्थित थे. अपने पारिवारिक कार्यक्रम में अमरावती आये देवेंद्र फडणवीस ने हरीना फाऊंडेशन के पदाधिकारियों का मकसद सामाजिक रहने से उन्हें मिलने समय दिया और विश्व नेत्रदान दिन के आयोजन की विस्तृत जानकारी ली. हरीना फाऊंडेशन की तरफ से मनोज राठी ने उपमुख्यमंत्री का आभार माना. इस अवसर पर राजेंद्र वर्मा, चंद्रकांत पोपट, मनीष सावला, सुरेंंद्र पोपली, डॉ. अविनाश चौधरी, सुरेश जैन, प्रशांत राठी, नीलेश चिठोरे, मोनिका उमक, रश्मी नावंदर उपस्थित थे.

Back to top button