अमरावती

संत नगरी शेगांव में कल से जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज का दर्शन समारोह

साधक दीक्षा कार्यक्रम का भी आयोजन

अमरावती/दि.05– जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान के अंधश्रद्धा निर्मूलन उपक्रम के अंतर्गत अंनत श्री विभूषीत जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेंद्राचार्यजी महाराज, जगद्गुरु रामानंदाचार्य दक्षिण पीठ नाणीजधाम के समस्या मार्गदर्शन व दर्शन समारोह का आयोजन शुक्रवार 6 और शनिवार 7 अक्टूबर को आयोजित किया है. श्री गणेश प्रस्थ, मंगल कार्यालय, पुरुषोत्तम हरी पाटील नगर, एमएसईबी चौक, खामगांव रोड, शेगांव जि. बुलढाणा में सुबह 9 बजे समारोह की शुरुआत होगी, यह जानकारी पश्चिम विदर्भ पीठ प्रमुख कुंडलिकराव वायभासे, पीठ सहप्रमुख देवेंद्र दलाल, पीठ व्यवस्थापक सुरेश मोरे, अमरावती जिला निरीक्षक विनायक सवाई दी है.
कार्यक्रम के तहत संस्थान की ओर से अनेक सामाजिक उपजक्रम चलाए जाते है. जैसे कि, ग्रामस्वच्छता अभियान, शैक्षणिक उपक्रम अंतर्गत इंग्लिश मीडियम की मुफ्त शाला, वैद्यकीय उपक्रम अंतर्गत नि:शुल्क अस्पताल, मरणोपरांत देहदान, नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा – महाराष्ट्र में विविध महामार्ग पर 42 एम्बुलेंस 24 घंटे अखंडित रुप से दुर्घटनाग्रस्तों की सेवा में कार्यरत है.

आर्थिक रूप से दुर्बल समूह का पुनर्वास, महिला सक्षमीकरण अंतर्गत नि:शुल्क सिलाई मशीन वितरण, आपातकालीन राहत उपक्रम आदि सहित अन्य उपक्रम लिए जाते है. इस कार्यक्रम के लिए पश्चिम विदर्भ पीठ अंतर्गत अमरावती जिले के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, भाविक भक्त, साधक, शिष्य, हितचिंतकों ने 6 और 7 अक्टूबर को जगद्गुरु नरेंद्राचार्यजी महाराज के प्रवचन, दर्शन व मार्गदर्शन का लाभ लें. इसी समारोह में साधक दीक्षा कार्यक्रम भी होगा. ज्यादा से ज्यादा भक्तों ने दीक्षा के पंजीयन करना चाहिए. समस्या मार्गदर्शन व दर्शन समारोह के लिए आनेवाले भक्तों के लिए कार्यक्रम के दोनो दिन महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है. इस महंन्मंगल समय पर सभी सपरिवार, मित्रपरिवार समेत उपस्थित रहकर परमश्रद्धेय जगद्गुरुश्रीं के प्रवचन व दर्शन का अवश्य लाभ लेने का आह्वान पश्चिम विदर्भ पीठ प्रमुख कुंडलीकराव वायभासे, पीठ सहप्रमुख देवेंद्र दलाल, पीठ व्यवस्थापक सुरेश मोरे, लेफ्टनंट जनरल प्रफुल्ल धोटे, पीठ देणगी प्रमुख अशोकराव धुमाले, पीठ गुरूसेवक प्रमुख आरती वर्धेकर तथा सभी पीठ समिति सदस्य, अमरावती जिलासेवा निरीक्षक विनायराव सवाई, अमरावती जिलासेवा अध्यक्ष मनोज देशमुख, अमरावती जिला महिला अध्यक्षा रंजना फुले, अमरावती जिला कर्नल पाडुरंग इंगोले, प्रसिद्धी प्रमुख श्रेया डिके तथा समस्त जिला सेवा समिति अमरावती ने किया है.

Related Articles

Back to top button