अन्य शहरअमरावतीमुख्य समाचार

परतवाडा के शिवशक्ति मंडल में होंगे केदारनाथधाम के दर्शन

अकोला के कलाकार द्बारा मंदिर की झांकी का किया जा रहा निर्माण

परतवाडा/दि.13 – स्थानीय ब्राह्मण सभा स्थित शिवशक्ति नवदुर्गा उत्सव मंडल द्बारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बडी धूमधाम के साथ 9 दिवसीय शारदीय नवरात्र मनाने की तैयारी की जा रही है. साथ ही इस बार भाविक श्रद्धालुओं की इच्छा को ध्यान में रखते हुए शिवशक्ति नवदुर्गा उत्सव मंडल द्बारा इस वर्ष श्री केदारनाथधाम मंदिर की झांकी साकार की जा रही है. जहां पर हूबहू श्री केदारनाथ की मूर्ति भी साकार की जाएगी. इस मंदिर के दर्शन करते समय श्रद्धालुओं को ऐसा महसूस होगा मानों वे परतवाडा की ब्राह्मण सभा कालोनी में नहीं, बल्कि प्रत्यक्ष केदारनाथधाम मंदिर में है. इस हेतु अकोला के कलाकार द्बारा मंदिर की हूबहू प्रतिकृति को साकार किया जा रहा है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए शिवशक्ति नवदुर्गा उत्सव मंडल के अध्यक्ष अंकुश जवंजाल ने बताया कि, आगामी 15 अक्तूबर को घटस्थापना के पर्व पर मंडल द्बारा बडी धूमधाम के साथ मां दुर्गा देवी की प्रतिमा को स्थापित व प्रतिष्ठित किया जाएगा. साथ ही रोजाना सुबह-शाम मां दुर्गादेवी और बाबा केदारनाथ की बडे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाएगी. साथ ही नवरात्रौत्सव के दौरान विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही मंडल के अध्यक्ष अंकुश जवंजाल ने सभी भाविक श्रद्धालुओं से नवरात्रौत्सव के दौरान शिवशक्ति नवदुर्गा उत्सव मंडल द्बारा स्थापित की जाने वाली देवी की प्रतिमा एवं मंडल द्बारा साकार की जा रही केदारनाथ की झांकी के दर्शन करने हेतु उपस्थित रहने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button