अमरावतीमहाराष्ट्र

रामनवमी शोभायात्रा से दर्यापुर शहर हुआ भक्तिमय

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल का भव्य आयोजन

दर्यापुर/दि.7-अखिल भारतीय विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से शहर के गोरक्षण चौक से श्रीराम नवमी शोभायात्रा उत्साह से निकाली गई. शोभायात्रा में शामिल विविध झांकियां और जय श्रीराम के जयघोष से संपूर्ण शहर भक्तिमय हो गया. शोभायात्रा की शुरुआत श्रीराम, हनुमानजी, तथा छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा पूजन से की गई. रविवार की शाम निकली शोभायात्रा ने जयस्तंभ चौक- बनोसा-गांधी चौक मार्ग से भ्रमण करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पहुंची. शोभायात्रा में श्रीराम झांकी, बजरंग बली, बाहुबली हनुमान, छत्रपति शिवाजी महाराज की झांकी, दिंडी पथक, खेल पथक, डीजे आदि ने नागरिकों का ध्यान आकर्षित किया. जय श्री राम के उद्घोष से संपूर्ण परिसर गूंज उठा. रात 10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में शोभायात्रा का समापन हुआ. शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं सहित युवाओं ने प्रयास किए.

Back to top button