अमरावतीमहाराष्ट्र

दर्यापुर शहर महावितरण सहायक अभियंता से ग्राहक परेशान

दर्यापुर/दि. 9– महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी दर्यापुर के सहायक अभियंता गजभिये से ग्राहक काफी परेशान थे. उनके दुर्व्यवहार और ग्राहको को समाधानकारक जवाब न देने से शहर के नागरिको में तीव्र रोष व्याप्त है.
दर्यापुर शहर में पिछले एक माह में बेमौसम बारिश और आंधीतूफान के कारण विद्युत लाईन का काफी नुकसान हुआ था. तब से दर्यापुर शहर में बिजली की आंख मिचौली शुरु है. ऐसे समय व्यापारी और आम ग्राहक सहायक अभियंता गजभिये के पास जब शिकायत लेकर जाते है तब सहायक अभियंता उनके साथ अपमानजनक व्यवहार करते है. हाल में दर्यापुर शहर में बेमौसम बारिश के कारण बिजली की लाईन का और कोई भी वित्त व जीवितहानी न होने के लिए वृक्ष कटाई शुरु है. ऐसे में सिविल लाईन के ग्राहक तुलसीदास धांडे यह सहायक अभियंता गजभिये के पास उनकी बिजली की लाईन पर पेड की टहनियां आने से कोई जीवितहानी अथवा वित्तहानी न होने के लिए इस पेड की टहनियां को काटने की शिकायत लेकर गए तब सहायक अभियंता ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. उनका कहना था कि, तुलसीदास धांडे ही किसी मजदूर को लगाकर वह टहनियां तोड ले. उन्हें दूसरे भी काम है. सहायक अभियंता गजभिये के ऐसे बर्ताव से तुलसीदास धांडे सहित शहर के अनेक विद्युत ग्राहक परेशान है. उनके खिलाफ शिकायते बढने लगी है. ग्राहको के साथ अपमानजनक व्यवहार करनेवाले सहायक अभियंता की विभागीय जांच कर उनका तबादला करने की मांग ग्राहको द्वारा की जा रही है. दर्यापुर शहर में किसी न किसी कारण से बिजली आपूर्ति खंडित कर ग्राहको को गजभिये द्वारा परेशान किया जा रहा है. उनका कहना यह है कि, कोई कितनी भी शिकायत कर ले उनका कोई कुछ बिगाड नहीं सकता. इस कारण संतप्त नागरिको ने इस मगरुर सहायक अभियंता का तबादला करने अन्यथा तीव्र आंदोलन छेडने की चेतावनी दी है.

Related Articles

Back to top button