अमरावतीमहाराष्ट्र

‘बम बम भोले….’ के जयघोष से गूंज उठी दर्यापुर नगरी

सभी ओर कावड महोत्सव का जल्लोष

दर्यापुर/दि.2-हर साल की तरह इस साल भी श्रावण मास निमित्त आज आखरी श्रावणी सोमवार को दर्यापुर शहर में विविध शिवलिंग की कावड यात्रा का आगमन हुआ. गुलाल उडाते हुए, तथा हर हर महादेव के उद्घोष व डीजे ताल पर शिवभक्त थिरके. सैकडों भक्तगण कावड यात्रा में सहभागी हुए. बम बम भोले के जयघोष से दर्यापुर नगरी गूंज उठी. कावड यात्रा देखने लिए महिला, पुरुष व युवाओं की भारी भीड रही. लाखपुरी के प्राचीन महादेव मंदिर से कावडधारी शिवभक्त नदी पर स्नान करके सबसे पहले भगवान लक्षेश्वर का जलाभिषेक करते है. इसके बाद कावड यात्रा की शुरुआत होती है. रविवार की पूरी रात पैदल सफर करने के बाद कावडधारी आज सुबह 11.30 बजे दर्यापुर नगरी में पहुंचे. विविध स्थानों से आई कावड यात्रा बसस्थानक चौक में इकट्ठा हुई. इस समय बसस्थानक परिसर को यात्रा का स्वरूप प्राप्त हुआ था. कावड यात्रा में विशेषत: महाकाली की मूर्ति, हनुमान मूर्ति, नागदेव, बडे महादेव के शिवलिंग की झांकी तथा विविध झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. यात्रा में सहभागी प्रत्येक कावड का स्वागत पूर्व सांसद नवनीत राणा, अकोट के विधायक प्रकाश पाटील भारसाकले, पूर्व विधायक रमेश बुंदीले, सहित विविध संगठन के नेता, अधिकारियों ने भेंट दी. कावड धारकों क लिए बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, शिंदे शिवसेना, साई देवस्थान, व्यापारी संघटन, व सामाजिक संगठनों की ओर से फराल व चाय की व्यवस्था की गई थी.

बारिश में भी पुलिस विभाग ने दी सेवा
कावड यात्रा दौरान बारिश में शुरु थी. इस समय यातायात सुचारू करने के लिए पुलिस थाना के पुलिस निरीक्षक सुनील वानखडे के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने सेवा दी.

Related Articles

Back to top button