अमरावतीमहाराष्ट्र

बारिश से दर्यापुर डिपो परिसर हुआ जलमग्न

कर्मचारियों के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण

* यात्रियों को हो रही परेशानी
दर्यापुर/दि.1-विगत सप्ताह भर से बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के कारण कई स्थानों पर जलजमाव हो गया है. इसी तरह दर्यापुर का डिपो परिसर भी तालाब में तब्दील होता दिख रहा है. यह परिसर जलमग्न होने से यात्रियों के साथ-साथ डिपो कर्मचारियों के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण हो गया है. डिपो परिसर में जगह-जगह गड्ढे पडे है. कई वर्षों से यहां की समस्या जस की तस है. हर साल बारिश के दिनों में जलजमाव होता है. डिपो में विविध क्षेत्र बस दुरुस्ती के लिए खडी रहती है. बसों की सफाई करने पर अस्वच्छता का आलम रहता है. तथा दुरुस्ती के लिए आई बसों में से ऑईल लीकेज होता है. यह ऑईल बारिश के पानी में बहकर परिसर में जमा होता है. जलजमाव होने से ऑइल मिश्रिम पानी में मच्छरों की उत्पत्ती होकर बीमारियों का खतरा बढता है. डिपो परिसर का जलजमाव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. डिपो परिसर में बडे पैमाने पर अस्वच्छता का साम्राज्य है. यहां पर सैकडों कर्मचारी कार्यरत है, उन्हें सावधानी बरतते हुए काम करना पडता है. जलजमाव के कारण उनका स्वास्थ्य खतरें में आ गया है. लाखों रुपये आय मिलने पर भी रापनि द्वारा विकास कार्य पर एक रुपया भी खर्च नहीं किया जाता. महामंडल को मुनाफा होने पर सेवा सुविधा उपलब्ध कराना जरूरी है, परंतु दर्यापुर बस स्थानक व डिपो परिसर में किसी भी प्रकार की सेवा सुविधा यात्रियों के लिए तथा कर्मचारियों के लिए नहीं. भारी पैमाने पर जलजमाव होने से कर्मचारियों को पैदल चलना भी कठिन हो गया है. इस ओर महामंडल प्रशासन ने ध्यान केंद्रीत करना जरूरी हो गया है.

पूरा काम करने वरिष्ठों दिया प्रस्ताव
डिपो परिसर के सडक उंचाई बढने से यह परिसर गहरा हो गया है. यहां हुए जलजमाव को देखते हुए फिलहाल के लिए डागडुजी की जाएगी. डिपो परिसर बडा रहने से तथा इसके लिए खर्च अधिक होने से पूरा काम करने के लिए वरिष्ठों की मंजूरी के लिए प्रस्तावित है.
-नीलेश बेलसरे, विभाग नियंत्रक
अमरावती

Related Articles

Back to top button