दो बच्चियों पर रेप से भडका दर्यापुर, कडा बंद
गुस्साएं लोगों ने रास्ता भी रोका
* आरोपियों पर तत्काल कडे एक्शन की मांग
* एसडीओ कार्यालय पर मोर्चें की धडक
दर्यापुर /दि.20– दो बच्चियों के साथ हुई लैंगिक अत्याचार की घटनाओं ने दर्यापुर के जनमानस को हिलाकर रख दिया है. आज इन घटनाओं के निषेध में सभी दलों ने एक स्वर में दर्यापुर बंद की अपील की. जिसे जोरदार प्रतिसाद मिला. दर्यापुर और आसपास न केवल कडा बंद रखा गया, बल्कि चक्काजाम आंदोलन भी किया गया. फिर बडा मोर्चा लाउड स्पीकर पर नारे लगाते हुए एसडीओ कार्यालय पहुंचा. एसडीओ को निवेदन दिया गया. रेपिस्टो को कडी सजा जल्द से जल्द दिलाने की मांग इस निवेदन में की गई. मोर्चे में शामिल लोगों ने तो आरोपियों को सरेआम फांसी पर चढाने की मांग कर डाली थी.
* एक के बाद एक दो शर्मनाक
दर्यापुर में एक के बाद एक दो शर्मनाक घटनाएं हुई. येवदा थानांतर्गत ग्राम में तीन वर्ष की बच्ची के साथ बुजुर्ग ने मुंह काला किया. वहीं अकोला मार्ग के खेडेगांव में 9 वर्ष की बालिका पर 13 साल के लडके ने अत्याचार किया. जिससे संपूर्ण दर्यापुर में रोष व्याप्त हो गया.
* कडी हडताल, रास्ता रोको
एक के बाद एक हुई घटनाओं से समाजमन हिल गया. उसी प्रकार सभी दल के नेता-कार्यकर्ताओं ने आगे आकर सोमवार को दर्यापुर बंद का आवाहन किया. फसल मंडी के पास रास्ता रोको आंदोलन किया गया. उपरान्त प्रदर्शनकारी मोर्चे के रुप में उपविभागीय अधिकारी के कार्यालय पहुंचे. वहां उन्हें निवेदन दिया गया. आरोपियों को कडी से कडी सजा दिलाने की मांग की गई.
* अवैध धंधों पर लगाएं अंकुश
सभी दलों के नेताओं ने एक स्वर में अवैध धंधों पर रोक लगाने की मांग भी बुलंद की. उनका आरोप रहा कि, पुलिस की अनदेखी के कारण दर्यापुर में अवैध धंधेें पनप रहे हैं. जिसमें युवक व्यसनाधीन हो रहे हैं. ऐसे में गैरकानुनी कामों पर अंकुश लगाने की मांग बुलंद की गई.
* बाजार पूरी तरह बंद
दर्यापुर बंद शत-प्रतिशत सफल रहा. सभी मार्केट, दुकानें सबेरे से बंद रही. व्यापारियों ने स्वयंस्फूर्ति से शर्मनाक घटनाओं के प्रति अपना गुस्सा व्यक्त करने के लिए प्रतिष्ठान बंद रखे. उसी प्रकार मोर्चें में भी व्यापारी वर्ग बडी मात्रा में सहभागी हुआ. आज का दर्यापुर बंद कडा रहा. उसी प्रकार लोगों ने शासन-प्रशासन द्वारा दखल न देने पर और तगडे आंदोलन की चेतावनी भी दी.