अमरावतीमहाराष्ट्र

दर्यापुर-जहानपुर मार्ग अभी तक नहीं हुआ गंदगी मुक्त

राहगीरों को करना पड रहा दुर्गंध का सामना

दर्यापुर/दि.3-दर्यापुर-जहानपुर रोड अभी तक गंदगीमुक्त नहीं हुआ है. आज भी कई लोग सडक के किनारे शौच के लिए बैठने से परिसरवासियों को तथा राहगीरों को दुर्गंध का सामना करना पड रहा है. जिसके कारण स्वास्थ्य का खतरा निर्माण हो गया है. सरकार की ओर से प्राथमिक स्वरूप की सुविधाएं बडे पैमाने पर उपलब्ध करवाई है. जिसमें घरकुल, सडकें, व शौचालय का समावेश है. कागजातों की पूर्तता करने पर भी कुछ लोगों ने शौचालय की निधि अन्य काम पर खर्च कर दी. वहीं कई लोग ऐसे भी है, जो शौचालय होने पर भी दर्यापुर शहर के जहानपुर रोड से सटे परिसर में सडक के किनारे शौच के लिए जाते है. परिसर में बदबू फैलने स्वास्थ्य संबंधि शिकायतें बढी है. इस मार्ग पर आवागमन अधिक रहने से यहां से गुजरनेवाले लोगों को मुंह पर रूमाल रखना पडता है. इस मार्ग पर लोकनिर्माण विभाग का कार्यालय, शाला, महाविद्यालय, अस्पताल, व्यवसायियों के प्रतिष्ठान, नागरी वसाहत भी है. फिरभी कुछ लोग खुले में शौच को पसंद करते है. सरकार ने घर-घर शौचालय व सुलभ शौचालय के लिए निधि उपलब्ध करवाई, लेकिन इसका कहीं भी फायदा होता नहीं दिखा. संबंधित विभाग ने इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान केंद्रीत कर जहानपुर मार्ग शौच मुक्त करने की मांग स्थानीय नागरिकों व विद्यार्थियों द्वारा की जा रही है.

Back to top button