सोमवार को दर्यापुर कृषि उपज बाजार समिति रहेंगी बंद
दर्यापुर/दि.24– सोमवार 26 फरवरी को पणन कानून में सुधार के विरोध में राज्य की बाजार समितियां एक दिन के लिए बंद रहेंगी, यह जानकारी महाराष्ट्र राज्य बाजार समिति सहकारी संघ ने दी. सरकार का ध्यानाकर्षण कराने के लिए बाजार समिति एक दिन तक बंद रहेगी, ऐसा संघ के पदाधिकारियों ने सूचित किया है. इसलिए 26 फरवरी सोमवार को दर्यापुर कृषि उपज बाजार समिति भी बंद में सहभागी होंगी. किसानों ने सोमवार को कृषि उपज को मार्केट में न लाने का आह्वान सभापति सुनील पाटिल गावंडे ने विज्ञप्ति द्वारा किया है. सीमांकित बाजार क्षेत्र, राष्ट्रीय बाजार, उपबाजार निर्माण करणे, तथा आढतिया, हमाल-मापारी आदि के खिलाफ राज्य सरकार ने पणन कानून में सुधार निर्णय लिया है. जिससे राज्य की बाजार समितियां बंद होकर हमाल- मापारी, किसानों का नुकसान हो सकता है, ऐसा बाजार समिति का कहना है. इसलिए सरकार के निर्णय के खिलाफ राज्य की सभी बाजार समितियों साथ ही दर्यापुर कृषि उपज बाजार समिति भी सोमवार 26 फरवरी को बंद रहेगी. इस संबंध में सभी किसानों ने सूचित किया जा रहा है, ऐसा सुनील पाटिल गावंडे ने बताया.