अमरावती

दर्यापुर कृउबास चुनाव : शेतकरी किसान पैनल के उम्मीदवार घोषित

दर्यापुर/दि. १७- दर्यापुर कृषि उपज बाजार समिति के चुनाव ३० अप्रैल को होने जा रहे है. सभी दल के नेताओं ने (कांग्रेस छोडकर) एकजुट होकर शेतकरी किसान पैनल बनाया है. तथा इस पैनल के माध्यम से (सेवा सहकारी सोसाइटी निर्वाचन क्षेत्र से सामान्य) उम्मीदवार भी घोषित किया है.इसमें प्रमुखताा से अकोट के विधायक प्रकाश पाटील भारसाकले, दर्यापुर के पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता व पूर्व सभापति अरूण पाटील गावंडे के मार्गदर्शन में कृषि उपज बाजार समिति के पूर्व सभापति बालासाहेब वानखउे, पूर्व सभापति बाबाराव पाटील बरवट, पूर्व संचालक अनिल पाटील जलमकर, पूर्व उपसभापति नरेंद्र पाटील ब्राह्मणकर, येवदा ग्रापं के पूर्व सरपचं बालासाहेब राऊत, पूर्व संचालक गोपाल पाटील अरबट, किसान युवा नेता प्रवीण पाटील कावरे, सेवा सहकारी संस्था (महिला)शीतल अमितराव बायसकार, अनुराधा निलेशराव कुलट, सेवा सहकारी सोसाइटी (अन्य पिछडावर्गीय) उम्मीदवार के रूप में डॉ.अभय अरुणराव गावंडे, विमुक्त जनजाति प्रवर्ग से रामकृष्ण ओंकारराव नवलकार इन उम्मीदवारों के नाम घोषित हुए है. तथा ग्रामपंचायत निर्वाचन क्षेत्र (सामान्य) के चार उम्मीदवारों में पूर्व संचालक मनिष सदाशिवराव कोरपे, पूर्व संचालक सतीश शंकरराव साखरे, आर्थिक दुर्बल निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनील रघुनाथराव डिके, अनुसूचित जाति प्रवर्ग में से एड.संतोष गोंडुजी कोल्हे आदि १५ उम्मीदवार घोषित हुए है, यह जानकारी पैनल नेता भाजपा के उपाध्यक्ष बालासाहेब वानखडे ने दी. अब चुनाव में तीन पैनल के ४५ उम्मीदवार व अन्य उम्मीदवार ऐसे कुल ८८ उम्म्ीदवार चुनाव मैदान में है. नामांकन वापस लेने की तिथि तक कौन मैदान छोडेगा? यह २० अप्रैल को स्पष्ट होगा.

Related Articles

Back to top button