टैक्स वसुली के लिए दर्यापुर नगर पालिका प्रशासन अॅक्शन मोड पर
२ करोड़ २४ लाख की वसुली, पांच दुकानें सील
दर्यापुर/दि.२५- शहर विकास के लिए नगर पालिका फंड की निधि प्रमुखता से इस्तेमाल की जाती है. यदि निधि ही नहीं होगी तो नप प्रशासन नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं कैसे देगा? इसके लिए दर्यापुर नगर पालिका प्रशासन ने कर वसुली के लिए अॅक्शन मोड पर प्रक्रिया चला रहा है. इसके तहत कुल २ करोड़ २४ लाख ५५ हजार ५३२ रुपए टैक्स नियम के मुताबिक वसुल किया है. जिन बकाया संपत्तिधारकों ने टैक्स का भुगतान करने विलंब करते हुए अनदेखी की ऐसी ५ दुकानें सील की गई है. यह कार्रवाई नगर पालिका प्रशासक व मुख्याधिकारी पराग वानखडे के मार्गदर्शन में पालिका प्रशासन के अधिकारियों ने की. दर्यापुर नगर परिषद को कुल ८ करोड़ ५० लाख ३ हजार ३३ रुपए बकाया वसुल करने का लक्ष्य था. इसमें से २ करोड़ २४ लाख ५५ हजार रुपए टैक्स वसुल किया गया है. पालिका प्रशासन ने समस्त संपत्तिधारकों को नगर परिषद के टैक्स का भुगतान करने सहयोग करने का आह्वान किया है.