अमरावती

दर्यापुर न.प. का दो दिवसीय स्वच्छता अभियान

विविध संगठना, संस्थाओं ने लिया स्वयंस्फूर्ति से सहभाग

दर्यापुर/दि.2– स्थानीय नगर परिषद एवं अन्य संस्थाओं के माध्यम से 30 सितंबर को शिक्षक नेता स्व. दादासाहब कावरे की स्मृति में विद्यादीप कॉलोनी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर की साफ सफाई की गई एवं वहां पर मुख्याधिकारी नंदू परालकर व अन्य मान्यवरों की उपस्थिति में दादासाहब कावरे की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया. पश्चात वृक्षारोपण किया गया. इसके साथ ही केंद्र सरकार के आदेशानुसार 1 अक्तूबर महात्मा गांधी जयंती को भी दर्यापुर शहर में नगर परिषद की ओर से विविध स्थानों की साफ सफाई की गई. इनमें प्रमुख रुप से एसटी स्टैंड परिसर, मेन रोड आठवडी बाजार परिसर को स्वच्छ करने का प्रयास किया गया.

कार्यक्रम में संत गाड़गेबाबा पर्यावरण सुरक्षा व स्वच्छता महिला मंडल की अध्यक्षा वर्षा अग्रवाल, सचिव ज्योती सोमवंशी, शोभा मेहरे, सदस्य विजया अतकरे, संगीता नेहर, रेखा धांडे, योगिता कावरे, विद्यादीप कॉलोनी की कोषाध्यक्ष प्रभालिका कावरे, सदस्य नलिनी होले, सुनंदा गावंडे, ओमश्री नींभेकर, मोना नींभेकर, पूनम चोधरी, जलवृक्ष की सदस्य मालिनी पाटील, संगीता पुंडे, श्रीकृष्ण आगे सर , जि. प. शिक्षक पांडुरंग पूर्वे अग्रवाल, विजय लाजूरकर, विनायक होले, पांडुरंग पुधडकर, प्रदीप सांगोले, विश्वासराव सांगोले प्रवीण कावरे, अनिल धांडे, नेहर सर, श्रीकृष्ण सोमवंशी, नितीन गावंडे, तुषार चौधरी, संजय गावंडे, निंभेकर, नीलेश राऊत, संजय चव्हाण, विनोद शिंगने, गाडेकर, मानकर, दत्ता पाटील, कुंभारकर, रविंद्र ढोकने, माणिकराव मानकर, राखुंडे, एड. खंडारे सहित दर्यापुर नगर परिषद के कर्मचारी, अधिकारी एवं गांववासी बड़ी संख्या में सहभागी हुए.

Back to top button