अमरावती

दर्यापुर पं.स. प्रशासन के आश्वासन के बावजूद कार्रवाई नहीं

वडुरा दिघी में महीनेभर में दूसरी बार बेमियादी अनशन की नौबत

दर्यापुर/दि.21– महीनेभर पूर्व किए गए अनशन के दरमियान बीडीओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर भी संबंधितों पर कार्रवाई न किये जाने से दूसरी बार तहसील के वडुरा दिघी (जहानपुर) के वार्ड नं. 3 निवासी गोपाल भोरखडे परिवार सहित शुक्रवार 18 फरवरी से पंचायत समिति के सामने फिर से बेमियादी हड़ताल पर बैठे हैं.
घर की तरफ जाने वाले भीड़भाड़ वाले रास्ते पर का अतिक्रमण तुरंत हटाकर रास्ता खुला किया जाय, घर के सामने परिसर में विद्युत पोल लगाने व 2017 से लिखित शिकायत, विनती किए जाने पर भी कार्रवाई न किए जाने से ग्रा. पं. सचिव पर निलंबन की कार्रवाई करने की मांग को लेकर गोपाल भोरखडे ने परिवार सहित विगत 17 जनवरी को उपविभागीय कार्यालय के सामने अनशन शुरु किया था. दरमियान दूसरे दिन बीडीओ बालासाहब रायबोल आदि ने भेंट देकर महीनेभर में कागजपत्रों की जांच कर अतिक्रमणधारकों को नोटीस भेजकर पुलिस बंदोबस्त में अतिक्रमण हटाने का लिखित आश्वासन दिया था. एक महीने की कालावधि बीत जाने पर भी प्रशसान द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई न किए जाने से संतप्त गोपाल भोरखडे ने माता-पिता, पत्नी, छोटे बच्चों व अपने मवेशियों सहित पंचायत समिति कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन शुरु किया है. अनशन के तीसरे दिन भी देर तक प्रशासन द्वारा अनशन की दखल नहीं ली थी.
उपचार लेने की मनाही
बेमियादी अनशन शुरु रहते वृद्ध गुंफाबाई बोरखडे व अन्य दो महिलाओं की तबियत बिगड़ती जा रही है. दरमियान उपजिला अस्पताल में उपचार लेने हेतु पुलिस द्वारा की गई विनती को बोरखडे परिवार ने मनाही की.

Related Articles

Back to top button